PFI पर कसा NIA का शिकंजा, मंगलवार सुबह से फिर शुरू हुई छापेमारी
नई दिल्ली (the live ink desk). राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और दूसरी जांच एजेंसियों ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के ठिकानों पर मंगलवार को एक बार फिर से छापेमारी शुरू की है। इस दौरान कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। दिल्ली, असम, कर्नाटक समेत आठ राज्यों में जांच एजेंसियों का छापेमारी का अभियान अनवरत जारी है।
यह भी पढ़ेंः भारत और पाकिस्तान दोनों हमारे सहयोगी देशः अमेरिकी विदेश मंत्रालय
पहले चरण में हुई छापेमारी से मिले सबूतों और गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के आधार पर जांच एजेंसियां ने दूसरे चरण की छापामार कार्रवाई शुरू की है। कुछ जगहों पर स्थानीय पुलिस भी छापेमारी कर रही है। इस कड़ी में कर्नाटक के बेल्लारी से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। खबरों के मुताबिक असम में भी पुलिस ने पीएफआई के सात नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। राज्य के कामरूप जिले से यह गिरफ्तारी सुबह 5:00 बजे के आसपास की गई।
यह भी पढ़ेंः पीएफआईः टेरर फंडिंग मामले में एनआईए का 11 राज्यों में छापा
उत्तर प्रदेश के मेरठ, बुलंदशहर और सीतापुर जिले से कुछ लोगों को पीएफआई से संबंध के चलते गिरफ्तार किया गया है। इससे पूर्व गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए और इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) ने 15 राज्यों में 93 जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया था। इनमें दक्षिण के राज्य तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, असम, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, पश्चिम बंगाल, बिहार और मणिपुर राज्य में छापेमारी की गई थी। इस दौरान 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था।