ताज़ा खबरभारत

राष्ट्रीय राजमार्गों पर 5293 EV चार्जिंग सेंटर, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 750 स्टेशन

The live ink desk. देश में बढ़ती इलेक्ट्रिक कार की मांग को देखते हुए केंद्र सरकार नेशनल हाईवे और हाईवे पर ईवी चार्जिंग स्टेशन (EV charging station) की संख्या को भी निरंतर बढ़ा रही है। फरवरी, 2024 में जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक उस समय ईवी चार्जिंग स्टेशनों की संख्या 12146 थी, जबकि मौजूदा समय में यह संख्या 12725 के आसपास हो गई है।

राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में केंद्रीय सड़क परिवह एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highways) पर 5293 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों सक्रिय हैं। इसमें पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के द्वारा 178 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए 4729 ईवी चार्जिंग स्टेशन भी शामिल हैं।

एनएच पर स्थित चार्जिंग स्टेशनों (EV charging station) की बात करें तो महाऱाष्ट्र 750 स्टेशन के साथ सबसे आगे है। यूपी 577 ईवी चार्जिंग स्टेशन के साथ दूसरे, 482 के साथ राजस्थान तीसरे, 369 स्टेशन के साथ तमिलनाडु चौथे स्थान पर है, जबकि 300 स्टेशन के साथ कर्नाटक पांचवें स्थान पर है।

नितिन गडकरी के द्वारा राज्यवार दी गई जानकारी के मुताबिक अंडमान निकोबार में एक, आंध्रा में 249, अरुणाचल प्रदेश में 30, असम में 147, बिहार में 96, छत्तीसगढ़ में116, दिल्ली में 10, गोवा में 33, गुजरात में 259, हरियाणा में 284, हिमाचल में 68, जम्मू एंड कश्मीर में 60, झारखंड में 87, केरल में 138, लद्दाख में दो, मणिपुर में 27, मेघालय में 35, मिजोरम में आठ, एमपी में 231, नागालैंड में 13, ओडिशा में 189, पुडुचेरी में दो, पंजाब में 195, सिक्किम में तीन, तेलंगाना में 221, त्रिपुरा में 24, उत्तराखंड में 79, वेस्ट बंगाल में 208 ईवी चार्जिंग स्टेशन सक्रिय हैं।

इसके अतिरिक्त भारी उद्योग मंत्रालय ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत तीन तेल कंपनियों के माध्यम से कुल 7432 ईवी चार्जिंग स्टेशनों (EV charging station) में 5833 ईवी चार्जिंग स्टेशन राजमार्गों के किनारे स्थापित किया है। इन तेल कंपनियों को 7432 ईवी चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के लिए 800 करोड़ रुपये की पूंजी सब्सिडी प्रदान की गई है।

अपने जवाब में गडकरी ने यह भी बताया कि वर्तमान में, सरकार ने उक्त ईवी चार्जिंग स्टेशनों के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे कोई भी पावर स्टेशन स्थापित करने की योजना नहीं बनाई है। गडगरी ने अपने जवाब में देशभर में राजमार्गों पर स्थित ईवी चार्जिंग स्टेशनों की जानकारी दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button