अवधताज़ा खबरराज्य

शव की पहचान होते ही मचा हड़कंप, नाराज ग्रामीणों ने बांदा हाईवे पर लगाया जाम

रेलवे ट्रैक पर मिला था बुंदावा के उमेश का क्षत-विक्षत शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने कराया शांत

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). घूरपुर थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर मिले अज्ञात युवक के शव की पहचान हो गई। जैसे ही आज शव की पहचान हुई, रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए और शव को बांदा हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। हाईवे पर जाम लगाए जाने की सूचन पर पहुंची मुकामी पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खाली करवाया।

इस चक्काजाम कीवजह से लगभग एक घंटे हाईवे जाम रहा। जानकारी के मुताबिक घूरपुर थाना क्षेत्र के बुंदावा के रहने वाले उमेश पाल का समीप ही रेलवे ट्रैक पर शव पाया गया था। शव काफी कट-फटा था। आज, उमेशपाल के शव की पहचान हुई तो इसकी जानकारी उसके घरवालों तक पहुंची।

सूचना मिलते ही पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बांदा हाईवे पर शव रख चक्काजाम कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के ही लोगों द्वारा पैसे को लेकर घर पर आकर जान से मारने की धमकी दी गई थी और जबरन तीन हजार रुपये छीन लिए गए थे। इसके अलावा भी पैसे की मांग की जा रही थी।

पैसा नहीं देने पर दबंगों द्वारा करंट लगाकर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। रुपये छीने जाने की घटना के कुछ घंटे बाद ही यह घटना हो गई। उमेश की मौत से उसके बुजुर्ग मां-बाप के साथ ही तीन बच्चों व पत्नी का सहारा छिन गया है।

इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जसरा सब्जी मंडी के सामने बांदा रोड पर लकड़ी व शव को रखकर जाम लगा दिया। इस वजह से दोनों तरफ एक किमी वाहनों की कतार लग गई। हालांकि, मौके पर पहुंची घूरपुर पुलिस व उच्चाधिकारी लोगों के रोष को शांत करने में सफल रहे।

घूरपुर पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा जा रहा है। परिजनों के द्वारा दी जाने वाली तहरीर के आधार पर आगे की कार्य़वाही की जाएगी। अब मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button