40 साल बाद खत्म हुआ कांग्रेस का सूखाः इलाहाबाद से उज्ज्वलरमण बने सांसद
भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी को 58352 मतों के अंतर से किया पराजित, इलाहाबाद से तीसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी रमेश कुमार पटेल को मिले 49026 मत
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). साल 1984 से एक अदद जीत के लिए तरस रही कांग्रेस का सूखा आखिरकार 2024 में खत्म हो गया। इंडी गठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह ने इलाहाबाद लोकसभा सीट से भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नीरज त्रिपाठी को 58352 मतों के अंतर से पराजित किया है।
इलाहाबाद लोक सभा सीट पर 40 साल बाद कांग्रेस प्रत्याशी की जीत से कांग्रेसी खेमा गदगद है। कांग्रेस के पुरानी जीत की बात करें तो 1984 में मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन ने सर्वाधिक 68.21 फीसद वोट हासिल कर हेमवती नंदन बहुगुणा को शिकस्त दी थी। इस सुनहरे दौर के बाद कांग्रेस के दुर्दिन शुरू हुए तो उसका सूखा अब जाकर खत्म हुआ।
इलाहाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह को 461135 मत प्राप्त हुए हैं। उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी को 58352 मतों के अंतर से पराजित किया है। नीरज त्रिपाठी को कुल 402783 मत मिले हैं। इलाहाबाद लोकसभा सीट पर तीसरे स्थान पर रमश कुमार पटेल रहे। रमेश कुमार पटेल को 49026 मत मिले हैं।
इसके अलावा सभी 11 प्रत्याशियों को पांच डिजिट में मत पाने का सौभाग्य नहीं मिल सका। मुंडेरा मंडी में मंगलवार को करवाई गई मतगणना में अजीत कुमार पटेल को 2635, राजधर सिंह पटेल को 1022 मत, राजेंद्र प्रसाद प्रजापति को 1844 मत, शिवप्रसाद विश्वकर्मा को 1323 मत, सर्वजीत सिंह को 1171 मत, हेमराज सिंह को 2345, हंसराज कोल को 2137 मत, अनुज स्वरूप शुक्ल को 1613 मत, अवनीश कुमार को 1834 मत, गीतारानी शर्मा को 2196 मत और गोपाल स्वरूप जोशी को 4236 लोगों का मत प्राप्त हुआ है।
टॉप थ्री मतदाताओं को छोड़ दें तो अन्य प्रत्याशियों से ज्यादा 9920 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया है। इतना मत अंतिम 11 प्रत्याशियों में से किसी को भी नहीं मिला है। मतगणना समाप्त होने के पश्चात मुंडेरा मंडी स्थल में जिला निर्वाचन अधिकारी ने विजेता प्रत्याशी को जीत का सर्टिफिकेट प्रदान किया।
2 Comments