अमित यादव, ओमप्रकाश पाल और निलांजलि राय का यूपी हाकी टीम में चयन
गुजरात में दो अक्टूबर से आयोजित 36वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे भदोही प्रतिभाशाली खिलाड़ी
जनपद के स्टेडियम से तीन खिलाड़ियों के चयन में साथी खिलाड़ियों में बढ़ा उत्साह, हाकी संघ ने दी बधाई
भदोही (संजय सिंह). दो अक्टूबर से दस अक्टूबर तक गुजरात में होने जा रही 36वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भदोही के खिलाड़ी भी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। जनपद से दो पुरुष व एक महिला खिलाड़ी का चयन प्रदेश की हाकी टीम के लिए किया गया है। यूपी की हाकी टीम में पुरुष वर्ग के लिए अमित यादव और ओम प्रकाश पाल को स्थान दिया गया है। जबकि महिला टीम में जनपद की होनहार खिलाड़ी निलांजलि राय को मौका दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः स्पोर्ट्समैन वह है, जो कोच के न रहने पर भी सिखाए गए नियमों को याद रखेः प्रेम कुमार
एक साथ तीन-तीन खिलाड़ियों के चयन की सूचना जैसे ही स्टेडियम पहुंची, खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जिला हॉकी संघ की ओर से स्टेडियम में मिठाई वितरित कर खुशियां मनाई गईं। जिला हॉकी संघ के पदाधिकारी, हाकी संघ संरक्षक शाह आलम, अध्यक्ष नंदलाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी सिराजुद्दीन, जिला हाकी कोच मुनव्वर हुसैन, पूर्व हाकी कोच सुधीर कुमार ने भी अपनी शुभकामनाएं चयनित खिलाड़ियों को दी हैं।
गौरलतब है कि गुजरात के राजकोट में दो अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक 36वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन हो रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश की तरफ से 28 खेलों में खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। उत्तर प्रदेश हाकी टीम में मूसी लाटपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम के तीन खिलाड़ियों के चयन पर जिला प्रशासन की तरफ से खिलाड़ियों को बधाई दी गई है।