ताज़ा खबरभारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान शुरू, समुद्र के बीच चट्टान पर स्थित है ध्यान मंडपम

The live ink desk. लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार से फारिग होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी पहुंच गए हैं। कन्याकुमारी पहुंचने पर उन्होंने भगवती देवी अम्मन मंदिर में पूजन-अर्चन शुरू किया। इसके बाद वह ध्यान में बैठे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक जून तक यहीं ध्यान में लीन रहेंगे। इसके पश्चात 133 फीट ऊंची तिरूवल्लूर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल की सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। सुरक्षा में 3000 जवान लगाए गए हैं। इसके अलावा मछली पकड़ने और पर्यटन पर भी रोक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पर शनिवार तक रहेंगे। विवेकानंद ध्यान मंडपम में मेडिटेशन कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 45 घंटे के ध्यान के दौरान सिर्फ तरल आहार लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के आम चाव का प्रचार समाप्त होने के पश्चात शिवाजी के प्रतापगढ़ का भ्रमण किया था। इसके पश्चात साल 2019 में हुए जनरल इलेक्शन का चुनाव प्रचार खत्म होने के पश्चात वह आध्यात्मिक यात्रा के लिए केदारनाथ गए थे। जबकि, 2024 में चुनाव प्रचार की समाप्ति के पश्चात वह ध्यान के लिए कन्याकुमारी पहुंचे हैं।

कन्याकुमारी से लगभग आधा किलोमीटर के फासले पर समुद्र के बीच स्थित एक चट्टान पर ध्यान मंडपम स्थित है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे हैं। यह स्थल अरब सागर, हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी के मिलन बिंदु पर है। माना जाता है कि इसी स्थान पर स्वामी विवेकानंद को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। जिसे अब ध्यान मंडपम के नाम से जाना जाता है।

200 से अधिक चुनावी कार्यक्रम में हुए शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार अभियान की शुरुआत 16 मार्च को कन्याकुमारी से की थी। 75 दिनों के चुनाव प्रचार अभियान में पीएम 200 से अधिक चुनावी जनसभाओं और कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इसमें रोडशो भी शामिल हैं। जिन राज्यों में पीएम ने सबसे अधिक रोड शो और चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया, उनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और ओडिशा शामिल हैं। इस दौरान विभिन्न मीडिया संगठनों को साक्षात्कार भी दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button