लोकसभा चुनाव 2024: सातवें चरण की 56 सीटों पर 904 उम्मीदवार
The live ink desk. लोकसभा चुनाव 2024 अब चलाचली की बेला में है। कुल छह चरणों का, लगभग 90 फीसद चुनाव संपन्न हो चुका है। 25 मई को छठवें चरण का मतदान पूरा होने के बाद भारत निर्वाचन आयोग सातवें चरण की तैयारी में जुट गया है।
सातवें चरण के चुनाव में देश के आठ राज्यों में 56 सीटों के लिए मतदान होना है। सातवें चरण के लिए 14 मई, 2024 तक नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। नामांकन पत्रों की जांच के पश्चात 954 पर्चा वैध पाया गया। अवशेष नामांकन को अलग-अलग कारणों से रद्द करदिया गया।
निर्वाचनआयोग के संयुक्त निदेशक अनुज चांडक के मुताबिक अंतिम चरण की कुल 57 सीटों पर नाम वापसी के पश्चात अब 904 प्रत्याशी शेष हैं, जिनके लिए एक जून को मतदान करवाया जाएगा। इसमें बिहार की आठ सीट, छत्तीसगढ़ की एक सीट, हिमाचल प्रदेश की चार, झारखंड की तीन, ओडिशा की छह, पंजाब की 13, उत्तर प्रदेश की 13 और पश्चिम बंगाल की कुल नौ सीटों पर मतदान होना है।
बिहार में आठ सीटों पर 134 उम्मीदवार, छत्तीसगढ़ की एक सीट पर 19, हिमाचल प्रदेश की चार सीट पर 37, झारखंड की तीन सीट पर 52, ओडिशा की छह सीट पर 66, पंजाब की 13 सीट पर 328, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर 144 और पश्चिम बंगाल की नौ सीटों पर कुल 124 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं।
One Comment