सिखाई गई स्क्रीनिंग और फीडिंग प्रक्रियाः नोडल टीचर्स के पांच दिनी प्रशिक्षण का समापन
विकास खंड औराई के 100 शिक्षक/प्रधानाचार्य हुए शामिल
भदोही. महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश क्रम में समेकित शिक्षा के तहत औराई के 100 प्रधानाध्यापकों (नोडल टीचर्स) के पांच दिनी प्रशिक्षण का आज समापन हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलावर को हुआ था। प्रशिक्षण में नोडल टीचर्स के दायित्व, दिव्यांग बच्चों की स्क्रीनिंग, समर्थ पोर्टल पर फीडिंग आदि के बारे में मास्टर ट्रेनर द्वारा विस्तार से बताया गया।
बताते चलें कि सभी नोडल टीचर्स को 90 दिवसीय प्रशिक्षण कराया जाना है, जिसमें 90 दिन में 80 दिवस का प्रशिक्षण ऑनलाइन मोड पर और 10 दिवसीय प्रशिक्षण ऑफलाइन (दो चरणों) दिया जाना है। प्रथम चरण के प्रशिक्षण बीते मंगलवार को बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह के मार्गदर्शन में शुरू हुआ।
प्रशिक्षण में नोडल टीचर्स के दायित्व, दिव्यांग बच्चों की स्क्रीनिंग, समर्थ पोर्टल पर फीडिंग एवं सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चों को पढाने की तकनीक, समावेशी शिक्षा की संकल्पना, दिव्यांगजन का अधिकार, दिव्यंगता के 21 प्रकारों का वर्णन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में दिव्यांग जनों के प्रावधान, दिव्यांग बच्चों के लिए सांकेतिक भाषा एवं ब्रेल भाषा की जानकारी दी गई।
बीईओ रमाकांत सिंह सिंहरौल ने सभी नोडल टीचर को इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण के महत्व, उपयोगिता, किस प्रकार दिव्यांग बच्चों को विद्या स्तर पर शिक्षा प्रदान की जाएं, के संबंध में जानकारी दी। स्पेशल एजुकेटर रजनीश कुमार पांडेय, अभिषेक कुमार पाठक, सुशील कुमार उपाध्याय, सुनील कुमार व मनोज कुमार द्वारा नोडल टीचर्स को प्रशिक्षण दिया गया।