ईज ऑफ लिविंग के लिए ऊर्जा क्षेत्र का ताकतवर होना जरूरीः प्रधानमंत्री
ऊर्जा विभाग की 2723.20 करोड़ की विभिन्पन रियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
पीएम और सीएम के कार्यक्रम का किया गया सीधा प्रसारण, जनप्रतिनिधियों ने की सहभागिता
कृष्ण कुमार द्विवेदी
भदोही. उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य- पावर 24×7 के समापन समारोह का कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में सीधा प्रसारण किया गया। समापन समारोह में शिरकत कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुनोत्थान वितरण क्षेत्र योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने एनटीपीसी की विभिन्न हरित ऊर्जा परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।
प्रधानमंत्री ने नेशनल सोलर रूफटॉप पोर्टल लांच किया और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि ईज आफ डूइंग बिजनेस के साथ-साथ ईज ऑफ लिविंग के लिए भी ऊर्जा क्षेत्र की ताकत महत्वपूर्ण है। आज शुरू की गई परियोजनाएं भारत की नवीनीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों, प्रतिबद्धता और इसकी हरित गतिशीलता की आकांक्षाओं को मजबूत करेंगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षमताओं वाले 17 पारेषण/वितरण उपकेंद्रों सहित 2723.20 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्रदेश में हर घर बिजली के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम आगे बढ़ाया है। विद्युत वितरण के भेदभाव को दूर किया गया है। कहा कि 1.21 लाख से अधिक गांवों मजरों में बिजली नहीं थी, जहां विद्युतीकरण किया गया और 1.43 करोड़ परिवारों को निशुल्क बिजली का कनेक्शन दिया गया।
यह भी पढ़ेंः अवध UP के हर परिवार की मदद करेगा योगी का ‘फेमिली कार्ड’
यह भी पढ़ेंः पूर्वांचल एचटी लाइन की चपेट में आए चार लोग, एक गंभीर
जनपद मुख्यालय पर 23 से 24 घंटे, तहसील मुख्यालय पर 20 से 22 घंटे व ग्रामीण क्षेत्रों में 16 से 18 घंटे विद्युत की आपूर्ति के लक्ष्य को भी प्रदेश ने प्राप्त किया है। विधायक औराई दीनानाथ भाष्कर ने प्रदेश सरकार द्वारा ऊर्जा क्षेत्र में किए गS अभूतपूर्व विकास कार्यों को रेखांकित किया। विधायक विपुल दुबे ने हर घर बिजली के द्वारा लोगों के जीवन में आधारभूत परिवर्तन व सुविधाओं पर प्रकाश डाला।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने ऊर्जा विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए ऊर्जा क्षेत्र में जनपद में हुए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। वीडियो कांफ्रेंसिंग में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता अभिषेक सिंह यादव सहित अन्य अभियंतागण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी देखेंः फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ सौंपा ज्ञापन