हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर खत्म हुआ मतदान, 61 फीसद पड़े वोट
The live ink desk. शनिवार (पांच अक्टूबर, 2024) को हरियाणा विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न हो गया है। 90 विधानसभा सीटों पर तकरीबन 61% वोटिंग हुई है। हालांकि, चुनाव आयोग की तरफ से अभी अंतिम आंकड़ा जारी नहीं किया गया है।
हरियाणा की कुल 90 सीटों पर 1031 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि 2.003 करोड़ मतदाताओं ने वोटिंग किया। कांग्रेस की तरफ से जुलाना विधानसभा सीट से पहलवान विनेश फोगाट चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार बनाएगी। बजरंग पुनिया भी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
मालूम हो कि बीते 10 साल से हरियाणा में बीजेपी की ही सरकार है। अगर इस बार भाजपा चुनाव जीतती है तो वह हरियाणा में हैट्रिक मारेगी। फिलहाल, भाजपा की तरफ से कैप्टन अभिमन्यु, सावित्री जिंदल, आईएनएलडी की तरफ से दुष्यंत चौटाला समेत कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं।
भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा है कि पार्टी हाईकमान अगर चाहेगी तो अगली मुलाकात मुख्यमंत्री आवास पर होगी। फ़िलहाल आठ अक्टूबर को हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे एक साथ आएंगे।