The live ink desk. अफगानिस्तान ने तीन वन-डे मैचों की सीरीज ks पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ अफगानिस्तान सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है।
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह वनडे श्रृंखला संयुक्त अरब अमीरात में खेली जा रही है। मैच में टास जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.3 ओवर में महज 106 रन बनाए और पूरी टीम इसी स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
107 रन का लक्ष्य लेकर खेलने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने महज 26 ओवर में चार विकेट खोकर मैच जीत लिया। अफगानिस्तान की जीत में उसके प्रमुख बल्लेबाज गुलबदीन नायब ने सबसे अधिक रन बनाए।
वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के वियान मुलडर ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे अधिक रन बनाए। कुल मिलाकर संयुक्त अरब अमीरात में खेली जा रही सीरीज में अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर समूचे क्रिकेट जगत को चौंका दिया है।