ताज़ा खबरसंसार

Pagers विस्फोट से लेबनान में कोहराम, 11 की मौत, 200 से अधिक गंभीर

The live ink desk. बीते कुछ घंटों से इलेक्ट्रानिक डिवाइस पेजर (Pager) चर्चा में है। पेजर के जरिए किसी को मैसेज किया जा सकता है या फिर रिसीव किया जा सकता है। इसी पेजर ने लेबनान में मंगलवार को कोहराम मचा दिया।

बताया जाता है कि 17 सितंबर, 2024 को कुछ समय के अंतराल पर अलग-अलग स्थानों पर पेजर (Pager) में धमाका हुआ और इसे कैरी करने वाला व्यक्ति लहूलुहान होगया। ज्यादातर लोगों के पेजर उनकी पैंट के पाकेट में या फिर शर्ट के ऊपरी जेब में थे। किसी ने हाथ में लिया था, उसी समय धमाका हो गया।

पेजर में हुए धमाकों में 11 लोगों की जान चली गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2700 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह धमाके ऐसे -ऐसे समय हुए, जब कोई सब्जी खरीद रहा था तो कोई किसी दुकान में खड़ा था। कोई राह चलते पेजरधमाके का शिकार हुआ।

द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने स्थानीय मीडिया को बताया कि इन धमाकों में कम से कम 11 लोग मारे गए हैं और 2,700 से अधिक घायल हुए।

पेजर में इस तरह के धमाकों की घटना पहली बार सामने आई है, इसे लेकर पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। लेबनान की सुरक्षा एजेंसियां भी सकते में हैं। पेजर में होने वाले धमाकों में घायल लोग हिजबुल्ला के लड़ाके बताए जा रहे हैं।

बेरूत समेत कई शहरों में हुए धमाके

लेबनान की मीडिया के मुताबिक पेजरमें धमाकों की यह घटनाएं  बेरूत के दहिह, दक्षिणी लेबनान के टायर, नबातिह और मरजायून और बेका में हुई हैं। घायलों में 200 से अधिक हालत नाजुक बताई जा रही है। मंगलवार को दोपहर बाद जैसे ही पेजर में धमाके शुरू हुए, एक्स पर यह समाचार वायरल होने लगा।

ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी घायल

ईरान की मेहर न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस घटना में लेबनान में ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी भी घायल हुए हैं। आतंकवादी संगठन हिज्बुल्लाह ने पेजर विस्फोट के लिए इजराइल को दोषी ठहराया है। उल्लेखनीय है कुछ महीने पहले ही हिजबुल्ला नेता हसन नसरुल्ला ने लड़ाकों को स्मार्टफोन का प्रयोग नहीं करने की अपील की थी।

हिजबुल्ला ने ताइवान से मंगवाए थे पेजर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह पेजर ताइवान के बने हुए हैं। अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा हैकि हिजबुल्लाह ने ताइवान में गोल्ड अपोलो से जो पेजर मंगवाए थे, लेबनान पहुंचने से पहले ही उनमें छेड़छाड़ की गई। दो अधिकारियों का दावा है कि प्रत्येक पेजर में बैट्री के बगल में विस्फोटक पदार्थ लगाया गया और एक स्विच के माध्यम से इसे आपरेट किया गया।

इजरायल को ठहराया जा रहा जिम्मेदार

इस धमाके के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, लेकिन इजराइली सेना की तरफ से इस घटनाक्रम पर किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं आई है। बताते चलें कि चरमपंथी संगठन हमास ने अक्टूबर, 2023 इजराइल पर अचानक हमला कर दिया था, बाद में यह वार के रूप में तब्दील होगया। बाद में  इसमें कई चरमपंथी संगठन शामिल हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button