प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). कुंडा सर्किल के हथिगवां थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक महिला के बाल काटकर कालिख पोतने के प्रकरण में पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक विवाहिता और गांव के ही युवक के साथ प्रेम संबंध को लेकर हो रही पंचायत के दौरान परिवारीजनों, रिश्तेदारों ने विवाहित प्रेमिका के बाल काटकर पिटाई की थी और कालिख पोती थी।
इस मामले में हथिगवां पुलिस ने महिला (प्रेमिका) के पति और उसके परिवारीजनों समेत 25 नामजद और 20-25 अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(1), 191(2), 190, 115(2), 352, 351(2), 121(1), 132, 194(2), 79, 74, 7 आपराधिक कानून (संशोधन) एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि अनुज मिश्र समेत कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया है।
इसमें नौ पुरुषों और आठ महिलाओं की गिरफ्तारी की गई है। इसके अलावा मौका मुआयना के दौरान घटनास्थल से पीड़िता के सिर के कटे हुए बाल, घटना में इस्तेमाल की गई रस्सी, दो साड़ी बरामद की है।
सरकारी कार्य में भी किया गया हस्तक्षेप
सीओ कुंडा ने बताया कि हथिगवां के ग्राम कुढ़ा इब्राहिमपुर निवासी हरिलाल पटेल के घर के सामने रविवार को पंचायत हुई। इसमें एक विवाहिता के द्वारा गांव के ही युवक के प्रेमसंबंध के मसले को हल करने के लिए दोनों पक्षों के लोगों के साथ ग्रामीण जुटे हुए थे। पंचायत में विवाहित प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी थी। इस पर लोगों ने उसके बाल काटे, अभद्रता की और कालिख पोती।
सूचना मिलते ही जब हथिगवां के प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे तो लोगों ने सरकारी कार्य में बाधा डाली गई। मामले में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। 17 गिरफ्तार किए गए हैं, अन्य की तलाश जारी है।
महिला मोर्चा ने की सख्त कार्यवाही की मांग
दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रुचि केसरवानी ने इस घटना की निंदा करते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की है। रुचि केसरवानी ने कहा, नारी सुरक्षा और सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। नारी हितों और अधिकारों को लेकर प्रदेश सरकार संवेदनशील है।
पंचायत में जिस प्रकार से एक महिला के साथ अमानवीय कृत्य किया गया है, वह निंदनीय है। इस मामले में पुलिस सख्त कार्य़वाही करते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराए।
One Comment