भदोही (राजकुमार सरोज). नगर पंचायत सुरियावां के अध्यक्ष विनय चौरसिया ने कस्बे में एक निजी बाल चिकित्सालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। चेयरमैन विनय चौरसिया ने चिकित्सालय के प्रबंधक गणेश जायसवाल की तारीफ की।
कहा, नगर पंचायत मेंइस अस्पताल के खुल जाने से स्थानीय लोगों को बच्चों के इलाज के लिए भदोही या फिर वाराणसी नहीं जाना होगा। बच्चों की चिकित्सा के लिए नगर में अभी तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं थी। इस अस्पताल के खुल जाने से अब बच्चों को यहींपर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
स्वच्छ भारत मिशनकी जानकारी देते हुए चेयरमैन ने जनसामान्य से नगर को साफ-सुथरा बनाए रखने कीअपील की। कहा, यह नगर उन सभी लोगों का है। इसको स्वच्छ बनाए रखने की जिम्मेदारी भी सभी है। कस्बावासी सड़क और नाली में कूड़ा न फेंके। अनावश्यक रूपसे सड़क की कटिंग न करें। नाली को ब्लाक न करें।
मैनेजर गणेश जायसवाल ने चेयरमैन समेत सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डॉक्टर आरके यादव, डॉक्टर विवेक यादव, अनिल वर्मा, अजय चौरसिया, केदार यादव, राजधार यादव, विक्की सिंह बघेल, चंद्रेश यादव, विजय जायसवाल, मदन जायसवाल आदि मौजूद रहे।