अवधराज्य

ग्राम प्रधान की रिक्त आठ सीटों पर छह अगस्त को होगा मतदान

जिलाधिकारी ने की तैयारियों की समीक्षा, पारदर्शी चुनाव कराने के निर्देश

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय सभागार में हुई बैठक में पंचायत चुनाव (उप चुनाव) की तैयारी की समीक्षा कीगई। छह अगस्त को ग्राम प्रधान, सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के रिक्त पदों पर होने वाले जा रहे उप चुनाव के संबंध में आरओ/एआरओ को आवश्यक जानकरी दी गई।

बैठक में बताया गया कि छह अगस्त को ग्राम पंचायतों में आठ प्रधानों क्रमशः विकास खंड बाबागंज के ग्राम पंचायत मालाधार छत्ता, सराय गोपाल व कोडरखुर्द, लालगंज के ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर, विकास खंड लक्ष्मणपुर के ग्राम पंचायत इटौरी, विकास खंड शिवगढ़ के ग्राम पंचायत जयरामपुर और विकास खंड मानधाता के ग्राम पंचायत तरौल व वैशपुर में मतदान होना है।

इसके अतिरिक्त विकास खंड लक्ष्मणपुर के सगरा सुंदरपुर/15 में एक सदस्य ग्राम पंचायत और विकास खंड कालाकांकर के 45- अंतामऊ में एक क्षेत्र पंचायत के सदस्य का मतदान प्रातः सात बजे से सायं पांच बजे तक होगा। उप निर्वाचन के लिए 26 मतदान स्थल बनाए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं सदस्य और क्षेत्र पंचायत के सदस्य के मतदान को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराएं। समस्त तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। मतदान के लिए कार्मिक, परिवहन व्यवस्था, ईंधन, खानपान, निर्वाचन सामग्री, वीडियोग्राफी, मतपेटी आदि के दायित्व एवं कार्य जिन्हे सौंपे गए हैं, उसका शत प्रतिशत पालन किया जाए।

मतदान कार्मिकों की ट्रेनिंग समय से कराई जाए। संबंधित उपजिलाधिकारी मतदान के दिन अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर मतदान संपन्न कराएंगे। बैठक में सीडीओ नवनीत सेहारा, एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा, एएसपी (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button