माफिया Atiq Ahmed के वकील विजय मिश्र की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के अधिवक्ता विजय कुमार मिश्र की गिरफ्तारी के विरोध में अधिवक्ताओं ने दूसरे दिन भी प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की। विजय कुमार मिश्र कोलखनऊ में गिरफ्तार किया गया था और बीते रविवारको उन्हे जेल भेज दिया गया था। इस गिरफ्तारी से नाराज जिला अदालत के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को जिलाधिकारी गेट के सामने चक्का जाम किया। इसके साथ इलाहाबाद हाईकोर्ट के गेट पर भी प्रदर्शन किया।
माफिया अतीक के अधिवक्ता व जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य विजय मिश्र की गिरफ्तारी से वकीलों में खासी नाराजगी देखने को मिलरही है। उमेश पाल हत्याकांड में आरोपित विजय मिश्र की गिरफ्तारी के विरोध में जिला अदालत के वकीलों ने मंगलवार को जिलाधिकारी गेट के सामने चक्का जाम करने के साथ-साथ इलाहाबाद हाईकोर्ट के गेट पर भी प्रदर्शन किया।
निकाय चुनाव के बाद चौथे ईओ के रूप में मृदुल कुमार ने संभाला कार्यभार |
Atiq Ahmed: जब्त की जाएगी 12 करोड़ रुपये की प्रापर्टी, 14 लोगों से करवाया था बैनामा |
अधिवक्तों ने पुलिस पर फर्जी मामले में गिरफ्तारी का आरोप लगाते हुए सोमवार को न्यायिक कार्यों से खुद को अलग रखा था। इसी क्रम में मंगलवार को भी प्रदर्शन कर खुद को न्यायिक कार्य से अलग रखा। वकीलों के प्रदर्शन को देखते हुए कचहरी में भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था।
बता दें उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या की साजिश में विजय मिश्र के शामिल होने का पुख्ता साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने मुकदमे में वांछित किया था। आरोपित है कि विजय मिश्र ने उमेश पालकी लोकेशन शेयर की थी। इसके बाद एसटीएफ ने शनिवार की रात अधिवक्ता विजय मिश्र को लखनऊ के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया और रविवार को विशेष अदालत मेंपेश किया गया था।