माघ मेला 2023: त्रिवेणी हास्पिटल में गूंजी किलकारी
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). माघ मेला क्षेत्र में दुकान लगाकर आजीविका चलाने वाली महिला ने गुरुवार को माघ मेला के त्रिवेणी हास्पिटल में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के सीधी जनपद की रहने वाली एक महिला मेला क्षेत्र में दुकान लगाकर आजीविका चलाती है। आज उसे प्रसव पीड़ा हुई तो आसपास केलोगों की मदद से उसे माघ मेला क्षेत्र में स्थापित किए गए त्रिवेणी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां हास्पिटल की अधीक्षक डा. अंकिता ने उसकी जांच की और जांचोपरांत उसका प्रसव करवाया।
यह भी पढ़ेंः डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने किया इलाहाबाद म्युजियम का भ्रमण
यह भी पढ़ेंः शंकरगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े वारंटी, तमंचा संग अभियुक्त गिरफ्तार
अधीक्षक डॉ अंकिता ने बताया कि अस्पताल के सपोर्ट स्टाफ के द्वारा महिला का सामान्य प्रसव करवाया गया। महिला ने एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। उसका वजन तीन किलोग्राम है। जच्चा-बच्चा की सेहत ठीक है। प्रसूता को त्रिवेणी हॉस्पिटल में पर्यवेक्षण में रखा गया है।
बताते चलें कि जबसे मेला शुरू हुआ है, मेला क्षेत्र के त्रिवेणी अस्पताल में इस वर्ष यह पहली डिलीवरी है। सीएमओ ने सकुशल डिलीवरी संपन्न कराने पर डाक्टर अकिंता सहित पूरी टीम की पीठ थपथपाई है। बच्चे को ओरल पोलियो वैक्सीन, हेपेटाइटिस बी, बीसीजी वैक्सीन भी लगा दी गई है। टीकाकरण कार्ड उसके परिवार को सौंप दिया गया है।