अवध

पति की मौत की खबर मिलते ही निकले पत्नी के प्राण

लखनऊ-वाराणसी वाया जौनपुर हाईवे पर हुए हादसे में हुई थी पति की मौत

प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). लखनऊ-वाराणसी (वाया जौनपुर) हाईवे (Lucknow-Varanasi (Via Jaunpur) Highway) पर आज भोर में हुई सड़क दुर्घटना (road accident) में हुई युवक की मौत का समाचार जैसे ही घर पहुंचा, पत्नी बेसुध हो गई। हालत खराब देख घरवाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया। चंद घंटे के भीतर एक साथ हुई दो मौतों से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। त्योहारी सीजन में हुए इस दर्दनाक वाकये से गांव में भी मातम पसरा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक फतनपुर थाना क्षेत्र के गौरा, पूरे बदल निवासी सोनूलाल (35) पुत्र प्यारेलाल सोनी गौरा बाजार में जनरल स्टोर की दुकान चलाता है। आज भोर में वह किसी कार्य से रानीगंज जा रहा था। इसी दौरान लखनऊ-वाराणसी हाईवे (वाया जौनपुर) पर फतेहपुर गांव के निकट अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर चोट लगने से सोनूलाल की घटनास्थलपर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः डंपर-ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत, चालक की मौत

राहगीरों से मिली सूचना पर रानीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और पहचान होने के बाद हादसे की जानकारी सोनूलाल के घरवालों तक पहुंचाई। हादसे की सूचना मिलते ही रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को चीरघर भेज दिया है।

दूसरी तरफ पति सोनूलाल के मौत की खबर मिलते ही पत्नी नीतू बेहोश हो गई। परिजनों ने उसे संभालने की भरसक कोशिश की, लेकिन उसकी हालत बिगड़ती गई। इसके बाद परिजन उसे लेकर गौरा अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने नीतू को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन नीतू का शव लेकर घर चले आए।

यह भी पढ़ेंः पीईटीः जौनपुर, अमेठी, उन्नाव और कानपुर से धरा गया गिरोह

परिजनों ने नीतू के शव का पोस्टमार्टम करवानेसे इंकार करदिया है। सोनूलाल और उसकी पत्नी नीतू के असामयिक निधन से बेटी जाह्नवी (13), मुस्कान (12) और बेटे आर्यन (10) के सिर से माता-पिता का साया छिन गया है। जिस किसी ने भी दोहरा हादसा सुना, लोगों का कलेजा कांप गया। इस मामले में फतनपुर के थानाध्यक्ष ने बताया कि पति के मौत के सदमे कीवजह से पत्नी का निधन हो गया। परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button