25 शिकायतों के साथ विकास विभाग दूसरे नंबर पर, 167 लोगों ने लगाई फरियाद
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शनिवार को यमुनापार की बारा तहसील में आयोजित तहसील दिवस में 167 लोगों ने शिकायत की। इसमें अकेले 94 शिकायतें राजस्व विभाग की रहीं। एसडीएम कीअध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस (संपूर्ण समाधान दिवस) में शिकायतों को संबंधित पटल पर भेज दिया गया है।
उपजिलाधिकारी बारा ने सभी शिकायतों के त्वरित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए निर्देशित किया है। शनिवार को आयोजित तहसील दिवस में राजस्व विभाग की 94, पुलिस की 10, विकास विभाग से 25, विद्युत विभाग से 10 और खाद्य एवम रसद विभाग से 14 प्रार्थना पत्र आए।
इसी तरह शिक्षा विभाग से तीन, जल निगम से दो, नगर विकास विभाग से दो, उपनिबंधन से दो, समाज कल्याण, लोनिवि, कृषि, भूमि अध्यप्ति व सहकारी बैंक की एक-एक शिकायतें समाधान दिवस में पहुंचीं।
संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस विभाग से एसीपी बारा संतलाल सरोज, नायब तहसीलदार बारा व शंकरगढ़ खंड विकास अधिकारी एवं जसरा, खंड विकास अधिकारी बारा, विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार निषाद उर्फ श्यामू, रिंकू, प्रकाश सिंह पटेल, बाल गोविंद भारतीय, धीरज, कानूनगो लेखपाल आदि मौजूद रहे।
One Comment