कोरांव में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, फरियादियों की लगी कतार
प्रयागराज (राहुल सिंह). शनिवार को कोरांव तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें राजस्व, पुलिस, विकास, विद्युत समेत अनेक विभागों की शिकायतें आईं। आज कुल 264 शिकायतें आईं, जिसमें दस का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
विकास खंड कोरांव के सिकरो, नथऊपुर के रहने वाले अव्यक्तराम मिश्र ने शिकायत की है कि गाटा संख्या 252, 302क के साथ कुछ अन्य गाटा, जो कि जेपी बालिका विद्यालय के नामपर दर्ज है, उक्त भूमि पर ग्राम प्रधान सुशील कुमार कुशवाहा के द्वारा कूड़ादान का निर्माण करवाया जा रहा है।
इसी तरह रितेंद्र ओझा पुत्र कमलाशंकर ओझा ने शिकायत की है कि सिकरो के रमाशंकर ने शिकायत की है कि उनके खेत से एक रोड बनवाई जा रही है, जो गोशाला सिकरो तक एक रोड का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसका निर्माण अभी तक अधूरा है। जबकि सड़क निर्माण के निमित्त आई धनराशि निकाल ली गई है।
इसी तरह अधिवक्ता श्यामाकांत त्रिपाठी की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में पेयजल का इंतजाम न होने की शिकायत की। श्यामाकांत त्रिपाठी ने कहा, मजबूरी में वकीलों, वादकारियों और तहसील के कर्मियों को भी बाहर से पानी खरीदकर पीना पड़ता है।
आज के संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 264 शिकायतें आईं, जिसमें से दस मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया जा सका। इसमें राजस्व विभाग की कुल 98 शिकायतें रहीं, जिसमें दस का समाधान हुआ। जबकि पुलिस विभाग से 40, विकास से 29 व 97 शिकायतें अन्य विभागों की रहीं।