अवध

ओ लेवल प्रशिक्षण देने के लिए मान्यता प्राप्त संस्थाओं से मांगे गए आवेदन

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). ओ-लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत संचालित ओ लेवल (ट्रिपल सी) कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना को वित्तीय वर्ष 2018-19 से आनलाइन संचालित किया जा रहा है। भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘निलिट’ से मान्यता प्राप्त, जनपद स्तर पर कार्यरत ‘ओ’ लेवल/सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान, जो प्रशिक्षण प्रदान करने के इच्छुक हों, वह backwardwelfareup.gov.in एवं  obccomputertraining.upsdc.gov.in (पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजनाः शहरी क्षेत्र के 112 लाभार्थी अपात्र, सूचना पट पर नोटिस चस्पा
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रमः स्वरोजगार के लिए करें आनलाइन आवेदन

यह जानकारी देते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी इंद्रसेन सरोज ने बताया कि संस्थाओं के द्वारा आवेदन 30 मई, 2023 तक आनलाइन किया जा सकेगा। आवेदन के लिए मान्यता से संबंधित अभिलेख व संसाधन की जानकारी निर्धारित प्रारूप पर नोटरी शपथ-पत्र का विवरण अपलोड करना होगा, साथ ही हार्ड कापी निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण, इंदिरा भवन, लखनऊ /जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रयागराज के कार्यालय में 30 मई, 2023 तक जमा करना होगा। दस्तावेजों की जांच व संस्था की आधारभूत संरचना के सत्यापन के उपरांत गठित समिति के द्वारा संस्थाओं का चयन किया जाएगा।

Fake telephone exchange Exposed: हर छह घंटे पर अपने आप बदल जाते हैं नंबर
UPATS Exposed: 814 सिम और 10 सिम बाक्स के साथ सरफराज, वाजिद और अमन गिरफ्तार

जवाहर नवोदय विद्यालयः 31 मई तक करें आनलाइन आवेदन

प्रयागराज. जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11 में प्रवेश लेने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। सत्र 2023-24 के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 31 मई तक आनलाइन आवेदन फार्म भर सकते हैं। डीआईओएस ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन फार्म भरे जा रहे हैं। सत्र 2022-23 में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत छात्र/छात्रा, जिनकी जन्मतिथि 01.06.2006 से 31.07.2008 (दोनों तिथि शामिल है) के बीच है, वह आवेदन फार्म भर सकते हैं। जिलाधिकारी ने जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11 में प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीकरण की संख्या में वृद्धि के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के लिए निर्देशित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button