भदोही (संजय सिंह). ऊंज क्षेत्र के गोपालापुर कलिजरा गांव में साईं बाबा की 16वीं वर्षगांठ मनाई गई। डीजे बैंड के साथ भक्तों ने कंधे पर पालकी उठाकर यात्रा निकाली और साई बाबा का जयकारा लगाया। वर्षगांठ में भारी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान संतोष कुमार पांडेय ने श्रृंगार, पूजन, मिष्ठान फल अर्पित कर किया। साईं बाबा की आरती की गई और भ्रमण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंदिर के प्रमुख पुजारी प्रेमशंकर पांडेय ने कहा कि मान्यता है कि गुरुवार को साईं बाबा का व्रत पूजन करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
सांसारिक जीवन में सभी सुखों की प्राप्ति होती है। पालकी यात्रा में पूर्व प्रधान रविशंकर पांडेय, विजयशंकर पांडेय, अरुण कुमार मिश्र, सुधीर पांडेय, राजधर तिवारी, दरोगा पांडेय, डा. घनश्याम मिश्र, आदर्श पांडेय, दुर्गेश कुमार, पवन कुमार पांडेय सहित अनेक लोग मौजूद रहे।