भदोही (संजय सिंह). मतदान सुबह सात बजे ही शुरू होगया, लेकिन जिले का एक ऐसा भी मतदान केंद्र है, जहां पर साढ़े दस बजे भी मतदान शुरू नहीं हो सका। कारण है ग्रामीणों को द्वारा मतदान का बहिष्कार करना। हालांकि, सूचना मिलने पर जिलाधिकारी विशाल सिंह और एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन मौके पर पहुंच गईं, लेकिन समाचार लिखे जाने तक मतदान शुरू नहीं हो सका था।
बताते चलें कि विकास खंड अभोली के सराय कंसराय गांव से रेलवे लाइन गुजरती है। यह रेलवे लाइन जंघई से वाराणसी को जाती है। यहां के ग्रामीण इसी रेलवे लाइन पर क्रासिंग बनाने की मांग अरसे से करते आ रहे हैं। मतदान का बिगुल बजने के बाद भी ग्रामीणों नेकई बार प्रदर्शन कर अपनी बात जिला प्रशासन के समक्ष रखी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं है।
जिला प्रशासन मतदान की तैयारियों में व्यस्त रहा। सराय कंसराय प्राथमिक विद्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया। यहां के बूथ संख्या 35 व 36 पर वोट डाले जाते। शुक्रवार को यहां पोलिंग पार्टियां पहुंच गईं, पोलिंग टीम ने माकपोल के उपरांत मतदान की प्रक्रिया शुरू कर दी, पर कोई भी ग्रामीण वोट डालने ही नहीं निकला। इसी तरह दो घंटे गुजर गए। तब जाकर किसी ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी।
इस सूचना पर डीईओ विशाल सिंह और एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन मौके पर पहुंच गईं और ग्रामीणों को मनाने का कार्य शुरू किया, पर समाचार लिखे जाने तक बात नहीं बनी थी। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन यह आश्वासन दे कि वह यहां पर रेलवे क्रासिंग या फिर अंडर पास की सुविधा दिलाएगा, तभी ग्रामीण वोट डालने को तैयार होंगे।