राज्य

Himachal Pradesh Election: आज ईवीएम में कैद हो जाएगी 412 प्रत्याशियों की किस्मत, मतदान जारी

शिमला (the live ink desk). पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में विधानसभा चुनाव के लिए 68 सीटों पर आज मतदान जारी है। एक ही चरण में होने वाले चुनाव (Election) में राज्य के 55 लाख (55 Lac Voters) से अधिक मतदाता 412 उम्मीदवारों (412 Candidates) की किस्मत का फैसला करेंगे। विधानसभा चुनाव (Assembly Election) का परिणाम आठ दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कभी भी, कोई पार्टी एक बार के बाद दोबारा सत्ता में नहीं लौटी है।

खास बात यह है कि हिमाचल प्रदेश में बारी-बारी से भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) की सरकारें बनती रही हैं। इस बार के चुनाव में भाजपा का कहना है कि वह इस परिपाटी को बदलेगी कि कोई भी पार्टी दोबारा सत्ता में नहीं आती। भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि वह दोबारा फिर से सरकार बनाएगी। हालांकि वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस सत्ता बदलने का दावा कर रही है।

यह भी पढ़ेंः मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगी डिंपल यादव, अपर्णा यादव को लेकर तेज हुईं अटकलें

यह भी पढ़ेंः BJP Gujarat: जामनगर नार्थ से क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी चुनाव मैदान में

मालूम हो कि 90 के दशक के बाद से अब तक हिमाचल प्रदेश में हर पांच साल में सरकार बनाने वाली पार्टी बदलती रही है। हिमाचल प्रदेश में अब तक प्रत्येक पांच साल में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की सरकार बनती रही है, लेकिन इस बार वोटरों के सामने आम आदमी पार्टी के रूप में एक विकल्प मौजूद है, तीसरे विकल्प के रूप में आने के बाद आम आदमी पार्टी वोटों का बंटवारा भी करेगी।

वहीं अगर मुद्दे की बात की जाए तो इस बार के विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी भाजपा जहां विकास और डबल इंजन की सरकार के नारे के साथ चुनावी मैदान में है तो वहीं कांग्रेस ने बेरोजगारी, महंगाई और पुरानी पेंशन योजना को चुनावी मुद्दा बनाया है। इस बार के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा की कुल 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं। वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। तीसरे विकल्प के तौर पर अपनी किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी ने भी 67 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इसके अतिरिक्त बहुजन समाज पार्टी ने 53, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी ने 29, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने 11, हिमाचल जनक्रांति पार्टी ने 6 और हिंदू समाज पार्टी तीन सीटों पर और स्वाभिमान पार्टी तीन सीट पर चुनाव लड़ रही है।

यह भी पढ़ेंः यूक्रेन की मदद को फिर आगे आया अमेरिका, 40 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता देने की घोषणा

यह भी पढ़ेंः पतंजलि की पांच दवाओं के उत्पादन पर रोक, कंपनी ने कहा- उनके खिलाफ रची जा रही साजिश

इसके अतिरिक्त तीन अन्य क्षेत्रीय दलों और कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (सीपीआई) से एक एक उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इस बार के विधानसभा चुनाव में 99 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी में 44 सीटों पर और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने 21 सीटों पर जीत हासिल की थी और सीपीआईएम ने एक सीट पर जीत हासिल की थी। इसके अतिरिक्त दो निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में कुल मतदान 75.57 फीसद था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आज पहाड़ी राज्य में जारी वोटिंग के दौरान कौन सी पार्टी बाजी मारती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button