पश्चिमी मंडल के डाक अधीक्षक ने की बैठक, सभी मातहत अफसरों और कर्मियों को दिए निर्देश
भदोही (संजय सिंह). भारतीय डाक विभाग की महत्वाकांक्षी सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana), डाक जीवन बीमा. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) खाता, बचत बैंक. अटल पेंशन सहित कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का लक्ष्य पूर्ण करने का टारगेट मातहत अफसरों व कर्मियों को दिया गया है।
मुख्य डाकघर में हुई बैठक में पश्चिमी मंडल डाक अधीक्षक विनय कुमार ने हिदायत देते हुए कहा, सभी योजनाओं से परिवारों को लाभान्वित कराएं। किसान सम्मान निधि खाते का लक्ष्य पूर्ण करें। प्रत्येक परिवार को डाक विभाग के खाते से जोड़े, तभी केंद्र सरकार की योजना सफल होगी।
सड़क हादसे का शिकार हुए होमगार्ड की पत्नी को मिला 40 लाख का चेक |
भदोही में फिर धरे गए पशु तस्कर, दो वाहनों से 15 मवेशी बरामद |
गांवों में अच्छी पकड़ रखने वाले डाककर्मी विभाग की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दें और खाता खोलने का लक्ष्य हासिल करें। ज्ञानपुर उपमंडलीय निरीक्षक प्रभारी विकास वर्मा ने कहा, स्वयं की अच्छी पहचान और कार्यों के बल पर ही पहचान होती है। सर्वेश कुमार पांडेय ने डाक जीवन बीमा योजना के बारे में बताते हुए कहा कि भागदौड़ की जिंदगी में डाक जीवन बीमा महत्वपूर्ण बन गया है। कम प्रीमियम में अधिक बोनस बोनस प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए आगामी 20 व 21 जून को अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ें।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मैनेजर नीतीश कुमार पांडेय ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, किसान सम्मान निधि खाते के लक्ष्य को पूर्ण करने जानकारी दी। कहा कि कोविड काल में सबसे अधिक धनराशि डाक विभाग द्वारा निकाली गई थी। बैठक में अच्छा कार्य करने वाले उप डाकपाल, डाक सहायक, शाखा डाकपाल को डाक अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर ओवरसियर चरणजीत यादव, धर्मेंद्र सिंह, उप डाकपाल मुकेश श्रीवास्तव, हर्षित कुमार, सूर्य प्रकाश यादव, विनीत सिंह, रोहित गुप्ता, सुनील पाठक, साक्षी पांडेय, पंचलाल, प्रसन्नमाधव मिश्र मौजूद रहे।
आइए, मिलकर साकार करें ग्रीन भदोही का सपनाः आरिफ सिद्दीकी |
UP इंटरनेशनल ट्रेड शो में दिखेगी भदोही की कालीन, नये उद्यमियों को तरजीह |