Good News: महिला संबंधी अपराध के निस्तारण में उत्तर प्रदेश और कालीननगरी भदोही शीर्ष पर
उत्तर प्रदेश में श्रावस्थी जनपद को दूसरा और झांसी को मिला तीसरा स्थान
लखनऊ/भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). अपराध और अपराधियों के लिए जीरो टालरेंस की नीति रखने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के सूबे को महिला संबंधी अपराधों के निस्तारण में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। हाल ही में एनसीआरबी (NCRB) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामलों के निस्तारण में उत्तर प्रदेश को पूरे देश में पहला स्थान मिला है। जबकि प्रदेश में महिला संबंधी अपराधों के निस्तारण में भदोही जिले ने प्रथम स्थान हासिल किया है।
कपड़ा फाड़ होली में युवाओं ने जमाया रंग, परदेशियों ने वीडियो काल उठाया लुत्फ |
158 निजी विद्यालयों ने नहीं किया रजिस्ट्रेशन, 13 मार्च को बंद हो जाएगा RTE पोर्टल |
महिलाओं एवं बच्चियों से संबंधित अपराधों को कम करने, इस तरह के अपराध में लिप्त आरोपियों को सजा दिलवाने के लिए सूबे में चलाए जा रहे अभियान का सकारात्मक परिणाम सामने आने लगा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं महिला अपराधों समेत प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर लगातार मॉनिटरिंग करते हैं। इसी का नतीजा है कि पूरे देश में महिला संबंधी अपराधों के निस्तारण में उत्तर प्रदेश को प्रथम स्थान मिला है।
भदोही के पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने बताया कि जिले में सात नवंबर 2022 से 27 फरवरी 2023 के बीच महिला संबंधी अपराध से संबंधित कुल 221 मामले दर्ज किए गए, जिसमें सभी मामलों में फाइनल रिपोर्ट लगाने पर जनपद को सूबे (उत्तर प्रदेश) में प्रथम स्थान मिला है।
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश का श्रावस्ती दूसरे स्थान पर है। श्रावस्ती में 358 मामले दर्ज किए गए, जिसमें से 356 मामलों में फाइनल रिपोर्ट सबमिट की गई। इसका रेशियो 99.44 प्रतिशत रहा। वहीं तीसरे पायदान पर 99.25 प्रतिशत के झांसी जनपद रहा, जहां 668 मामले दर्ज किए गए, जिसमें से 663 मामलों में फाइनल रिपोर्ट सबमिट की गई। भदोही को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर सोशल मीडिया पर भदोही पुलिस को लगातार बधाइयां दी जा रही हैं।