कैंब्रिज हाईस्कूल एंड कालेज में हिंदी पखवाड़ा संग स्वच्छता अभियान का आगाज
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). कैंब्रिज हाईस्कूल एंड कॉलेज शंकरगढ़ में हिंदी पखवाड़ा के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी के साथ गुरुवार से स्वच्छता का अभियान का भी आगाज किया गया। स्वच्छता अभियान के प्रथम चरण में विचार गोष्ठी का आयोजन कया गया, साथ ही विद्यालय परिसर में साफ-सफाई की गई।
गोष्ठी में प्रथम वक्ता के रूप में कामर्स प्रवक्ता सुधीर नारंग ने कहा, वर्तमान समय में हिंदी भाषा या बोली के जीवित रहने के लिए मात्र साहित्य की नहीं बल्कि उसे व्यवसाय, विज्ञान और रोजगार की भाषा बनाने की आवश्यकता है।
तत्पश्चात शिक्षिका रीना गोस्वामी ने रामधारी सिंह दिनकर की कविता जिसका शीर्षक था-‘कोई अर्थ नहीं ‘ से अपनी सुंदर प्रस्तुति दी। विद्यालय के प्रबंधक संतोष त्रिपाठी ने कहा कि हिंदी न केवल साहित्य के क्षेत्र में बल्कि पत्रकारिता, सिनेमा, अनुवाद, प्रशासनिक सेवा, तकनीकि क्षेत्र में भी रोजगार के अनगिनत अवसर प्रदान कर रही है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता धर्मराज कुशवाहा ने किया।
उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी बालेंद्र पांडेय, मणिशंकर दुबे, सौरभ प्रकाश, धर्मराज कुशवाहा, पंकज मिश्र, मनोज तिवारी, पंकज श्रीवास्तव, सुधीर नारंग, राजेश गोस्वामी, अखिलेश पांडेय, दीपक केशरवानी, इमरान अहमद, अनुभव पांडेय, रीतू सुसारी, सिम्मी गुप्ता, रेखा सिंह, मीरा श्रीवास्तव, रीना गोस्वामी, मधु, दीपा, सोमवती, ऊषा प्रीति, अंजु, निहारिका आदि अध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।
एनएसके इंटर कॉलेज में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का आगाज
प्रयागराज. नवोदित इंटर कॉलेज शंकरगढ़ में 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गुरुवार को बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया गया।
प्रबंधक संतोष त्रिपाठी, प्रधानाचार्य प्रताप बहादुर सिंह के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रांगण की सफाई की। इस अवसर पर अशोक त्रिपाठी, विजय शंकर मिश्र, संदीप सिंह, कमलाकर सिंह, उत्तम सिंह बघेल, दीपक विश्वकर्मा, प्रदीप, पुष्पराज सिंह, रवींद्र, शिवेंद्र सिंह, सोमेश शुक्ल, आभा मिश्रा, कामिनी सिंह, अर्चना सिंह, अनीता सिंह, माया सिंह शामिल रहीं।