डीसीपीसी के द्वारा मतदाता जागरुकता को चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिला अपराध निरोधक समिति कोरांव के तत्वावधान में शनिवार को मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
मतदाता जागरुकता को चलाए गए हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ कोरांव थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश भारती ने किया। राकेश भारती ने कहा, भारत के प्रत्येक नागरिक को मतदान का अधिकार प्राप्त है। मतदान के इस अधिकार का पालन करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आगामी 25 मई को समस्त क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान की अपील की।
उन्होंने समस्त जनसामान्य से कहा, हमारे -आपके मतदान करने से ही हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा। स्वीप प्रभारी सीडीओ, सहायक स्वीप अधिकारी/डीआईओएस पीएन सिंह के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में डीसीपीसी ने भी अतुलनीय योगदान दिया। DCPC के तहसील सचिव दिग्विजय सिंह ने कहा, प्रदेश सचिव (DCPC) संतोष कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में क्षेत्र में मतदाताओं को जागरुक करने का अभियान अनवरत चलाया जा रहा है।
थाना कमेटी प्रभारी नरेंद्रदेव मिश्र के मार्गदर्शन में अधीनस्थ टीम के वालंटियर्स कर जागरूकता अभियान को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया। इस आयोजन में तहसील संयुक्त सचिव संगमलाल जायसवाल, सह थाना कमेटी प्रभारी सफात अली शाह, मीडिया प्रभारी मोहम्मद असलम, राकेश कुमार केशरी, संतोष कुमार जायसवाल, चिदानंद मिश्र, सुदीप कुमार, कौशलेश कुमार, लखनलाल जैसल, सियाराम, डा. रामचंद्र, मुकेश कुमार, अजमेर अली, निसार अहमद, अजय कुमार, रमाकांत सिंह, पृथ्वीराज वर्मा, उमेश कुमार, रंग बहादुर, थाने के हेड मोहर्रिर विनोद यादव आदि ने हस्ताक्षर अभियान में सहभागिता की और मतदान के लिए प्रेरित किया।