पूर्वांचलराज्य

साइकिलिंग को बनाएं दिनचर्या का हिस्साः डीपीआरओ

भदोही साइकिलिंग क्लब के बैनर तले डीपीआरओ संजय मिश्र की अगुवाई में निकाली गई साप्ताहिक यात्रा

भदोही (संजय सिंह). भदोही साइकिलिंग क्लब के बैनर तले प्रत्येक सप्ताह निकाली जाने वाली साइकिल यात्रा रविवार को गोपीगंज बड़ा चौराहा से निकाली गई। क्लब के मुखिया अताउल अंसारी की अध्यक्षता में निकली साइकिल यात्रा को प्राथमिक विद्यालय बिरनई के प्रधानाध्यापक मुश्ताक अंसारी ने हरी झंडी दिखाई।

साइकिल यात्रा आरंभ होकर फूलबाग, सोनखरी, घूरीपुर, थानीपुर, इब्राहिमपुर, सिंहपुर, गिरधरपुर, ज्ञानपुर, हॉस्टल चौराहा होते हुए विकास भवन पहुंची। विकास भवन में डीपीआरओ संजय मिश्र  साइकिल यात्रा का स्वागत किया। उन्होंने सभी साइकिल सवारों के प्रयास की सराहना करते हे कहा, सभी को रात में समय से सोना चाहिए और सूर्योदय से पहले उठना चाहिए।

सुबह-सुबह उठकर साइकिल चलाना, योग व्यायाम करना, पैदल चलना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभप्रद है। भदोही साइकिलिंग क्लब का कार्य बहुत ही सराहनीय और प्रेरणादायक है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास समय नहीं है और ऐसे में क्लब का यह प्रयास काबिलेतारीफ है। सभी को साइकिलिंग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।

इसके पश्चात जिला पंचायत राज अधिकारी संजय मिश्र ने साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाई, साथ ही साइकिल यात्रा में शामिल हुए। साइकिल यात्रा कंसापुर, भुड़की, जोरई, पटेल नगर, पुलिस लाइन का भ्रमण करते हुए प्रोफेसर कालोनी पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान लोगों को स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक किया गया।

बताते चलें कि पूरेगुलाब, गोपीगंज के रहने वाले अताउल अंसारी की अध्यक्षता में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक रविवार को 2021 से साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। साइकिल यात्रा में अताउल अंसारी अध्यक्ष, मुश्ताक अंसारी, राजीव जायसवाल, अबरार हाश्मी, अनिल बिंद, प्रमोद मौर्य, महमूद आलम, महेंद्र यादव, अमन गुप्ता, मोहम्मद  हसनैन, प्रेम गुप्ता, अज़हर जमाल समेत आदि शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button