जाति, धर्म से परे हटकर सबका भला करती है भाजपाः दानिश आजाद अंसारी
नगर पंचायत सुरियावां में प्रभारी मंत्री भाजपा प्रत्याशी विनय चौरसिया के लिए मांगा वोट
भारतीय जनता पार्टी की सरकार में निरंतर विकास पथ पर बढ़ रहा हमारा जनपद भदोही
भदोही (राजकुमार सरोज). जनपद के प्रभारी मंत्री दानिश आजाद (Danish Azad) ने कहा, भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जो जाति, धर्म से परे हटकर सबका भला सोचती है और सभी के लिए विकास योजनाओं का संचालन करती है। बीते कुछ सालों ने आप सभी ने यह फर्क महसूस भी किया होगा। हमारा, जनपद भदोही भी विकास का नई-नई योजनाओं से जुड़ रहा है।
नगर पंचायत सुरियावां (Nagar Panchayat Suriawan) में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विनय चौरसिया के समर्थन में आयोजित नव मतदाता सम्मेलन में मतदाताओं से मुखातिब प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विनय चौरसिया को जिताने की अपील करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ और सिर्फ विकास की बात करती है। ‘सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विश्वास’ के मार्ग पर चलकर भाजपा ने समाज के सबसे पिछली पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी विकास से जोड़ा और समाज की मुख्य धारा में पहुंचाया।
नगर पंचायत सुरियावां (Nagar Panchayat Suriawan) के वार्ड संख्या 13, गांधीनगर (कूंदीपुर) में आयोजित मतदाता सम्मेलन में प्रभारी मंत्री ने कहा, आज देश और प्रदेश में हर व्यक्ति के पास पक्का मकान हैं। भाजपा सरकार ने चार करोड़ गरीबों को आवास, आठ करोड़ परिवारों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन, 12 करोड़ शौचालय का लाभ देते हुए 15 करोड़ लोगों को को स्किल इंडिया व स्टार्पअप इंडिया से जोड़ा। 33 करोड़ लोगों के जनधन एकाउंट खोले गए, जिससे लोगों को सरकारी योजनाओं का डायरेक्ट लाभ मिल रहा है। 50 करोड़ गरीबों को पांच लाख सालाना स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने के साथ-साथ 80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराया। कोरोना काल में 220 करोड़ वैक्सीन भी लगाई गई। भाजपा ने कभी भी जाति, धर्म, मजहब के नाम पर कोई बंटवारा किया।
दानिश आजाद ने कहा कि अगर सुरियावां को विकास का प्रतीक बनाना है तो भाजपा प्रत्याशी विनय चौरसिया को भारी बहुमत से जिताएं। नव मतदाता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे मुख्य अतिथि दानिश आजाद अंसारी का अल्प संख्यक समाज के लोगों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया। भाजपा जिंदाबाद, दानिश आजाद जिंदाबाद और विनय चौरसिया जिंदाबाद के नारों से आयोजन स्थल गूंज उठा। कार्यक्रम में भाजपा जिलध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, पूर्व विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी, संतोष गुरु, अवधेश उमर, मूलचंद गुप्ता, मुर्तुजा, मूसा, मुहर्रम अली, निजामुद्दीन, जोखन, इस्लाम, हैदर, सेचू, मुसाफिर, तज्जू, इजरायल, कलीम, एहसान, टमाटर, अलाउद्दीन आदि मौजूद रहे।