पूर्वांचल

वाराणसी से आई एंटी करप्शन की टीम लेखपाल मुकेश यादव को दबोचा

मछलीशहर कोतवाली में दर्ज किया गया मुकदमा

जौनपुर (गौरव मिश्र). मीरगंज इलाके के भिदूना ग्राम से हल्का लेखपाल मुकेश यादव को 7000 रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार (Lekhpal arrested) किया गया है। वाराणसी से आई इंटी करप्शन (anti corruption organization) की टीम ने सुनील सिंह की शिकायत पर यह कार्यवाही की है। एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़े घूसखोर लेखपाल को लेकर टीम मछलीशहर कोतवाली पहुंची, जहां सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

भ्रष्टाचार निवारण संगठन (anti corruption organization) के इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि भिदूना के रहने वाले सुनील सिंह ने शिकायत की थी कि उसने संपूर्ण दिवस पर आराजी संख्या 1140 के पैमाइश की मांग की थी। लेखपाल मुकेश यादव से पैमाइश करने और रिपोर्ट लगवाने के लिए कई बार कहा तो उसने 7000 रुपये की मांग की।

शुक्रिया टीएमयू, पांच बरस का राघव अब बोल-सुन सकेगा!
मरहम-पट्टी करने वाले चला रहे अस्पताल, इलाज के नाम पर खून चूसने वाली दुकानें सील

इसकी शिकायत सुनील सिंह द्वारा भ्रष्टाचार निवारण संगठन (anti corruption organization) वाराणसी में की गई। इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से लेखपाल को पैसा देने के लिए गांव में बुलाया गया। दोपहर में सुनील सिंह ने जब लेखपाल मुकेश यादव को सात हजार रुपये दिए तो पहले से मौजूद एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को धर दबोचा और धनराशि बरामद की।

उक्त कार्यवाही करने वाली टीम में टीम प्रभारी विनोद कुमार, निरीक्षक नीरज कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह के अलावा आरक्षी शैलेंद्र कुमार राय, सुमित कुमार, अजय यादव, विनोद कुमार, आशीष कुमार, अश्वनी कुमार पांडेय शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button