स्वतंत्रता दिवस पर होगी क्रास कंट्री रेस, बालक हाकी प्रतियोगिता
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर विविध आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 15 अगस्त को जनपद में क्रास कंट्री रेस और बालक हाकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला क्रीड़ाधिकारी सिराजुद्दीन ने बताया कि 15 अगस्त के मौके पर पुरुष व महिलाओं की क्रास कंट्री रेस का आयोजन स्टेडियम के मुख्य द्वार से होगा। यह क्रास कंट्री रेस स्टेडियम से निकलकर देवनाथपुर मार्केट तक होगी। इसके बाद पुनः स्टेडियम आकर समाप्त होगी।
क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि क्रास कंट्री रेस का उद्घाटन उपजिलाधिकारी भदोही हरी झंडी दिखाकर सुबह सात बजे करेंगे। प्रतियोगिता में स्नान बनाने वाले दोनों वर्गों (महिला, पुरुष) के खिलाड़ियों को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः 15 समूह की 108 महिलाओं ने बनाया 75 हजार तिरंगा
बताया कि क्रास कंट्री रेस में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का पंजीकरण स्टेडियम में 15 अगस्त को सुबह छह बजे से किया जाएगा। इसी कड़ी में आजादी के अमृत महोत्सव के महान नायकों की स्मृति में बालक हाकी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता स्पोर्ट्स स्टेडियम मूसीलाटपुर में होगी।
13 अगस्त को माटीकला बोर्ड द्वारा बांटा जाएगा टूलकिटः जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमितेश कुमार सिंह ने बताया कि मूर्ति कला का परंपरागत संरक्षण करने वाले कुम्हारों को माटी कला बोर्ड के द्वारा टूलकिट का वितरण किया जाएगा। टूलकिट वितरण योजना के तहत लाभार्थियों को श्रीगणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों के निर्माण के लिए प्लास्टर आफ पेरिस वाले मोल्ड्स-डाई और दिया मेकिंग मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए आवेदक की उम्र 18 से 55 वर्ष होनी चाहिए। इच्छुक लोग 13 अगस्त तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में आवेदन फार्म प्राप्त कर जमा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः करबला और दरियाबाद क़ब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक हुए अक़ीदत के फूल