ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

लखनऊ पहुंच भदोही के लिए मांगा पक्का पुल, कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन

रामपुर और डेंगुरपुर गंगा घाट पर पक्का पुल और कचहरी में अधिवक्ता चैंबर बनवाए जाने की मांग

भदोही (संजय सिंह). उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन भदोही व मिर्जापुर के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने जिले के रामपुर और डेंगुरपुर-धनतुलसी घाट पर पक्का पुल की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। लखनऊ में कैबिनेट मंत्री नितिन अग्रवाल के आवास पर प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि बीते 38 वर्षों से रामपुर घाट डेंगुरपुर घाट पर पक्का पुल निर्माण की मांग को लेकर लगातार मांग उठाई जा रही है। कैबिनेट मंत्री को सौंपा गए ज्ञापन के माध्यम से भदोही में अधिवक्ता चैंबर की भी मांग उठाई गई।

प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि भदोही के सर्वांगीण विकास का पुल रामपुर घाट (दीर्घ सेतु) एवं डेंगुरपुर घाट पर पक्का पुल निर्माण के संबंध में चुनाव के समय जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा (राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा), सांसद रविकिशन के द्वारा का पुल निर्माण कराने की स्वीकृति प्रदान की गई थी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी सेतु निर्माण की बात स्वीकार की थी, लेकिन अभी तक दोनों घाटों पर एक ढेला भी नहीं रखा जा सका।

 कांवड़ यात्राः सावन में सीसीटीवी से होगी गंगा घाटों, मार्गों और शिव मंदिरों की निगरानी
डुप्लीकेट सिम से गच्चा देकर 45 लाख उड़ाया, भदोही पुलिस ने चार जालसाजों को दबोचा

इसी तरह भदोही जिला मुख्यालय पर अधिवक्ताओं के लिए अधिवक्ता चैंबर का जल्द से जल्द निर्माण की मांग उठाई गई, ताकि अधिवक्ताओं को सर्दी, गर्मी और बरसात की समस्या से निजात मिल सके।

प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि अक्सर बारिश और तूफानों का सामना होता रहता है। फाइलों के उड़ने-बिखरने और जान का भी खतरा हमेशा बना रहता है। कई अधिवक्ताओं के साथ ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। बारिश के समय में कीचड़ और जलजमाव की वजह से पैदल चलना भी दूभर हो जाता है। ऐसी विकट परिस्थितियों में न्यायिक कार्यों में बाधा उत्पन्न होती रहती है। ज्ञापन सौंपने वालों में संतोष वर्मा, सुमित गुप्ता, राजन तिवारी, आर्यन मिश्र, अनिल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

डेंगुरपुर-धनतुलसी घाटः पुल के लिए आरपार के मूड में कोनियावासी, एक महीने की मोहलत
अज्ञात वाहन की चपेट में आए दो युवकों की मौत, शास्त्री ब्रिज पर हुआ हादसा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button