ताज़ा खबर

शहीदों के परिजनों को सम्मानित कर मनाया स्वतंत्रता दिवस

कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने फहराया तिरंगा, शहीदों के बलिदान को किया नमन

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देशन में 76वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जनपद में धूमधाम से मनाया गया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने शहीद परिवारों को स्मृति चिन्ह् व अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया। शहीद परिवार के सदस्य-शहीद झूरी सिंह के प्रपौत्र रामेश्वर सिंह, शहीद सुलभ उपाध्याय के पिता अशोक उपाध्याय, शहीद शीतलपाल की पुत्रवधू देवराजी देवी, जड़ावती देवी को सम्मानित किया गया।

15 अगस्त की सुबह कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने राष्ट्रीय झंडा फहराकर सलामी दी और आजादी में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले महापुरूषों, अमर शहीदों को श्रद्धार्पूवक नमन किया।

यह भी पढ़ेंः यूपी में अंग्रेजों की बनाई जेल नियमावली बदलीः मंगलसूत्र पहनने की छूट

एकता-अखंडता की मिसाल है भारतः जिलाधिकारी ने हिन्दुस्तान को विविधताओं वाला देश बताते हुए कहा कि विभिन्न धर्म, जाति, वर्ग, बोली, वेशभूषा आदि के बाबजूद हमारा देश एकता-अखंडता की मिसाल है। जिलाधिकारी ने कहा कि हमें समय के साथ-साथ अपनी सोच को बदलना होगा। हमको अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करना होगा। जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिला खेल कार्यालय मूसीलाटपुर भदोही द्वारा आयोजित क्रॅास कंट्रीदौड़ एवं हॉकी प्रतियोगिता के विजेता (बालक/बालिका) खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप साइकिल व प्रमाणपत्र प्रदान किया।

यह भी पढ़ेंः मकान में घुसा बेकाबू ट्रक, रिटायर्ड दरोगा सहित चार की मौत

विशाल लोकतंत्र भारत की आत्माः जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने लोगों से देशहित और जनहित में काम करने के लिए अपील करते हुए कहा कि जिस पद पर आप सभी आसीन हैं, उसकी गरिमा को बनाए रखने के साथ साथ पूरी ईमानदारी तथा निष्ठा से काम करें। कहा कि लोकतंत्र, धर्म निरपेक्षता, समानता और समाज के उपेक्षित, शोषित, कमजोर वर्ग के लोगों को समाज की मुख्य धारा में लाने का कार्य करना हैं। उन्होंने लोकतंत्र को देश की आत्मा बताते हुए लोकतंत्र की जडों को मजबूत करने के लिए लोगों का आह्वान किया। उन्होंने देश की आजादी को अक्षुण्ण रखने और देशहित में कार्य करने के लिए शपथ लेने के लिए लोगों का आहवान किया।

यह भी पढ़ेंः भदोही जिले में दो वारंटी और आधा दर्जन वांछित समेत 27 गिरफ्तार

अस्पताल में मरीजों से की मुलाकातः जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने दी सेंट्रल बार एसोसिएशन कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया और एसोसिसएशन के सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इसके पश्चात ज्ञानसरोवर स्थित नेहरू  बाल उद्यान में डीएम आर्यका अखौरी ने वृक्षारोपण किया और श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में नगर  पंचायत  ज्ञानपुर अध्यक्ष  हीरालाल मौर्य, विकास नारायण सिंह एवं वार्डों के सभासदों की उपस्थिति में झंडारोहण किया गया। जिला चिकित्सालय महाराजा चेतसिंह में जनपद के दूरदराज ग्रामीण अंचलों से आए भर्ती मरीजों का जिलाधिकारी ने हाल-चाल पूछते हुए कुशलक्षेम की कामना की।

यह भी पढ़ेंः नशे का कारोबार कर रहीं महिलाएः नैनी व फाफामऊ से दो गिरफ्तार

पूरे जनपद में रही कार्यक्रमों की धूमः पूरे जनपद में 76वां स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास मनाया गया। सभी सरकारी/अर्द्धसरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। विभिन्न स्वैच्छिक संगठन, शिक्षण संस्थाओं द्वारा ध्वजारोहण, प्रभात फेरी, खेलकूद प्रतियोगिताओें और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से समूचा जनपद राष्ट्रीयता से ओत-प्रोत रहा। इस अवसर पर सीडीओ भानु प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिवनारायण सिंह, अपर उप जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पांडेय, मुख्य/वरिष्ठ कोषाधिकारी धर्मेंद्रपति त्रिपाठी, सहायक आयुक्त चंदन पांडेय, डीआईओ पंकज कुमार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button