नवागत एसडीएम कोरांव ने अधिवक्ताओं के साथ की परिचयात्मक बैठक
प्रयागराज (राहुल सिंह). वादकारियों को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं का अहम रोल होता है। बार-बेंच के सामंजस्य से ही वादी को न्याय दिलाया जा सकता है। यह बातें कोरांव की नवागत उपजिलाधिकारी आकांक्षा सिंह ने कही।
कोरांव तहसील के अधिवक्ताओं के साथ हुई परिचयात्मक बैठक में एसडीएम आकांक्षा सिंह ने कहा, समस्याओं को हल करने का सबसे बेहतर माध्यम है संवाद करना। यदि विरोध के स्थान पर संवाद किया जाए तो दूरदराज से तहसील आने वाले गरीब, बुजुर्गों को परेशानी नहीं झेलनी होगी और उनकी छोटी-मोटी समस्याओं कात्वरित निस्तारण भी हो जाएगा।
परिचयात्मक बैठक में अपना परिचय देने के पश्चात अधिवक्ताओं ने नवागत एसडीएम का स्वागत किया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी न्यायिक सुदामा वर्मा, नायब तहसीलदार (बड़ोखर) रणविजय सिंह भी मौजूद रहे। बार एसोसिएशन कोरांव के अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी व मंत्री विंध्यवासिनी प्रसाद शुक्ल, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल ने नवांगतुक अधिकारी का अभिनंदन किया।
परिचयात्मक बैठक में बार एसोसिएशन कोरांव के पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र तिवारी, उमाकांत तिवारी, सुरेंद्र कुमार दुबे, बीजी पांडेय, शेखर द्विवेदी, केपी सिंह, मोतीलाल कुशवाहा, ललन कुमार तिवारी, विजय बहादुर सिंह, रोहिणी तिवारी, यादवेंद्र अहीर, (ऑडिटर), अधिवक्ता वेद प्रकाश शुक्ल, रविशंकर यादव, विनोद उपाध्याय, शशिशेखर पांडेय, मुनिमहेश तिवारी, आरपी सिंह कुशवाहा, निशा श्रीवास्तव मौजूद रहे। संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता जीके सिंह ने किया।