अमेठी. पुलिस अधीक्षक अमेठी अनूप सिंह ने हत्या के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त सागर वर्मा के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। एसपी ने बताया कि हत्यारोपी की सूचना देने वाले या बंदी बनाने वाले को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
सागर वर्मा पुत्र स्व. प्रेम वर्मा अमेठी थाना क्षेत्र के बेनीपुर का निवासी है। हत्या का यह मामला 29 जून, 2024 को अमेठी पुलिस के पास पहुंचा था। मामले में वादी पवन कुमार सिंह पुत्र राजनारायण सिंह (कड़ेर, अमेठी) ने तहरीर देते हुए बताया था कि 28 जून की शाम को उनका छोटा भाई अजय कुमार शहरी गांव के रहने वाले सौरभ सिंह पुत्र जंग बहादुर सिंह के साथ गया था।
इसके बाद सौरभ सिंह ने आकर बताया कि बेनीपुर से कड़ेरगांव मोड़ के पास मोनू पासी पुत्र शंभूलाल पासी (निवासी छोटाराम, नाथपुर, अमेठी) व सागर वर्मा पुत्र स्व. प्रेम वर्मा ने शराब के नशे में धुत होकर अजय सिंह के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया है। ईंट-पत्थर से हमला किया गया है। इस सूचना पर परिजन मौके परपहुंचे और अजय को अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने अजय को मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने धारा 302 के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले में सागर वर्मा अभी भी फरारी काट रहा है।
One Comment