जिला उपभोक्ता आयोग के रीडर स्वतंत्र रावत ने संभाला कार्यभार
भदोही. जिला उपभोक्ता आयोग बांदा में कार्यरत रीडर स्वतंत्र रावत (Swatantra Rawat) ने इसी पद पर भदोही में अपना कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालने के उपरांत उन्होंने कार्यालय के सभी सहयोगियों से मुलाकात की।
राज्य उपभोक्ता आयोग के निबंधक द्वारा जिला उपभोक्ता आयोग भदोही में रीडर के पद पर कार्यरत प्रदीप कुमार का स्थानांतरण बांदा कर दिया गया है। जबकि बांदा में कार्यरत रहे स्वतंत्र रावत को भदोही भेजा गया है। स्वतंत्र रावत के द्वारा जिला उपभोक्ता आयोग भदोही में कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है। स्वतंत्र रावत बांदा के साथ-साथ हमीरपुर और अंबेडकरनगर में भी सेवाएं दे चुके हैं।
पानी से भरे गड्ढे में डूबने से पांच बच्चों की मौत, तीन को बचाया गया |
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने दिनेश पासी, जिला कार्यालय में हुआ भव्य स्वागत |
निरंकारी सत्संग भवन पर महिला समागम कल
भदोही. निरंकारी सद्गुरु माता सुदीक्षा महाराज के आदेशानुसार निरंकारी सत्संग भवन, सुरियावां में निरंकारी महिला समागम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन नौ जुलाई (रविवार) को दोपहर 12:00 से 2:30 बजे तक होगा। निरंकारी समागम की अध्यक्षता प्रयागराज की निरंकारी संत मीना सोनी करेंगे। यह जानकारी संयोजक राजेश कुमार और सुरियावां के मुखी शिवनारायण ने दी।