भदोही अग्निकांडः घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे अनिल राजभर और दीनानाथ भास्कर
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). रविवार की रात भीषण अग्निकांड का शिकार हुए घायलों से मिलने के लिए मंत्रीअनिल राजभर और औराई विधायक दीनानाथ भास्कर अस्पताल पहुंचे। मंत्री अनिल राजभर और विधायक दीनानाथ भास्कर ने घायलों से मिलते हुए परिजनों हर संभव मदद का आश्वासन दिय़ा। अनिल राजभर ने कहा, प्रदेश सरकार हर वक्त आपके साथ खड़ी है। सभी की पूरी मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं।
सूर्या ट्रामा सेंटर और जीवनदीप हास्पिटल का भ्रमण करने के उपरांत जनप्रतिनिधियों ने औराई में उस स्थल का भी मुआयना किया,जहां पर रविवार की रात दावानल लपटों ने पलभर में ही सबकुछ स्वाहा कर दिया। हालांकि आग लगने का अभी प्राथमिक कारण शार्ट सर्किट या फिर पूजा पंडाल में लगे हैलोजन लाइट को माना जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः दिव्यांग बच्चों के जीवन में आशा की ज्योति जला रहा नार्सेपः अपर्णा यादव
अनिल राजभर और दीनानाथ भास्कर ने घटनास्थल का मुआयना करने के दौरान आग लगने केविभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की और यह भी जानने कीकोशिश की आग आखिर, इतनी तेजी से कैसे फैल गई कि लोगों को बचने का मौका नहीं मिलपाया। अस्पताल और घटनास्थल का विजिट करने के बाद जनप्रतिनिधियों ने अफसरों के साथ बैठक कर अब तक किए गए राहत-बचाव कार्यों की जानकारी ली। इस मौके पर कमिश्नर, डीआईजी (DIG), जिलाधिकारी (DM), पुलिस अधीक्षक (SP) के साथ तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे।