देश का प्रत्येक नागरिक संविधान शिल्पी डा. अंबेडकर का कृतज्ञः गौरांग राठी
जनपद में हर्षोल्लास मनाई गई बीआर अंबेडकर की 132वीं जयंती, जनपद में जगह-जगह निकाली गई रैली
तहसील ज्ञानपुर उप जिलाधिकारी ने भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर दिलाया संकल्प/शपथ
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). भारतीय संविधान के शिल्पी, भारत रत्न, बाबा साहब डा. बीआर अंबेडकर की 132वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जिलाधिकारी गौरांग राठी (Gaurang Rathi) व पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार (Anil Kumar) की अगुवाई में कलेक्ट्रेट, तहसील व ब्लाक मुख्यालयों समेत सभी सरकारी कार्यालयों में संविधान शिल्पी को याद करते हुए संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली गई।
सभी विभागाध्यक्षों की अध्यक्षता में भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को भारतीय संविधान की शपथ “हम भारत के लोग भारत को संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने और इसके सभी नागरिक को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, न्याय विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समानता प्राप्त करने के लिए, सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता व अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए संकल्प होकर आत्मपिर्त करते हैं,” ली गई।
चौथे दिन कानपुर में मिला करछना का रहने वाला दीपांशु |
समाज को एकता के सूत्र में पिरोते हैं डा. बीआर अंबेडकर के विचारः विनय चौरसिया |
नौ भाषाओं के ज्ञाता डॉ. भीमराव अंबेडकर और स्त्री सशक्तिकरण |
जिलाधिकारी ने कहा, डा. अंबेडकर ने सामाजिक असमानता को दूर करने, वंचितों को सामाजिक न्याय दिलाने के उद्देश्य से भारत के संविधान में अनेक प्रावधान किए हैं। पूरा देश सदैव उनका कृतज्ञ रहेगा। उन्होंने आजीवन अनुसूचित जाति वर्ग सहित सभी उपेक्षित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के सशक्तीकरण के लिए बाबा साहब डा. अंबेडकर द्वारा किए गए प्रयास हम सभी को प्रेरणा देते रहेंगे। भेदभावरहित एवं समरस समाज का निर्माण ही डा. अंबेडकर के प्रति हम सभी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संविधान शिल्पी, डा. अंबेडकर ने समाज के वंचित, शोषित वर्गों को संविधान के द्वारा सामाजिक न्याय, समानता का अधिकार दिलाते हुए सभी के सर्वोदय का आह्वान किया। भारतीय संविधान सभी नागरिकों को अपने देश व समाज के प्रति कर्तव्यों, दायित्वों व अधिकार का अनुसरण करने की शिक्षा प्रदान करता है।
इसी क्रम में तहसील ज्ञानपुर परिसर में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया एवं कर्मचारियों-अधिकारियों को उप जिलाधिकारी आकाश कुमार ने संकल्प दिलाया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने अंबेडकर जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बेसिक स्कूलों में “नामांकन महाअभियान” चलाते हुए उनकी शिक्षा व सिद्धांतों से छात्रों व समाज को रूबरू किया।
प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों/कर्मियों की देखरेख में पूरे जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर जिला मुख्यालय तक शांतिपूर्ण व कानून व्यवस्था की देखरेख में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ डा. अंबेडकर का जुलूस निकालकर उनके विचारों व सिद्धांतों से लोगों को जागरूक व प्रेरित किया गया।