निशुल्क आपरेशन के लिए 18 जनवरी से होगा पंजीकरण
भदोही (विष्णु दुबे). औराई क्षेत्र के जीटीरोड घोसिया स्थित आलम हास्पिटल में विभिन्न प्रकार के मरीजों का निशुल्क आपरेशन कराने की व्यवस्था की गई है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण की सुविधा कल यानी 18 जनवरी से उपलब्ध होगी।
आलम हास्पिटल के डायरेक्टर डा. दिलशाद आलम ने बताया कि हास्पिटल में कुशल चिकित्सकों के द्वारा आधुनिक उपकरणों से मरीजों का आपरेशन किया जाएगा। डा. दिलशाद आलम ने बताया कि नववर्ष के उपलक्ष्य में अस्पताल में कुशल चिकित्सकों द्वारा बच्चेदानी, हार्निया, बवासीर, हाइड्रोसिल, भगंदर, अपेंडिक्स आदि के मरीजों का निशुल्क आपरेशन किया जाएगा। मरीजों को निशुल्क आपरेशन की सुविधा का लाभ उठाने के लिए 18 जनवरी से 28 जनवरी तक आलम हास्पिटल में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। मरीजों को निशुल्क आपरेशन की सुविधा प्रदान की जाएगी। जबकि दवा का खर्च मरीज को स्वयं वहन करना होगा।
यह भी पढ़ेंः गंगा सप्ताह महोत्सव-2023: गंगा जन-जन की भावनात्मक आस्था का आधार
यह भी पढ़ेंः BHADOHI: NPS कटौती के विरोध में 18 जनवरी को धरना-प्रदर्शन करेंगे शिक्षक