पूर्वांचल

दरवाजे पर उत्पात कर रहे नशेड़ियों ने भाजपा नेता को पीटकर मार डाला, बेटा गंभीर

बीचबचाव में आए बेटे पर भी किया हमला, हालत नाजुक

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस आयुक्त, एक हत्यारा गिरफ्तार

वाराणसी (the live ink desk). रिहायशी एरिया में खोली गई शराब की दुकान ने बुधवार की रात एक भाजपा नेता को तड़प-तड़पकर मरने के लिए मजबूर कर दिया। दरवाजे पर शराब पीकर हुड़दंग कर रहे शराबियों को रोकने गए भाजपा नेता पशुपतिनाथ सिंह पर हमला कर दिया गया। पिता के बीचबचाव में आगे आए हमलावरों ने बेटे राजन सिंह को भी नहीं छोड़ा। गंभीर चोट लगने से पशुपतिनाथ सिंह की मौत हो गई, जबकि बेटा जीवन-मौत से जूझ रहा है। वारदात कीखबर मिलते ही पुलिस आयुक्त ने मौका मुआयना किया। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। दूसरी तरफ भाजपा विधायक समेत तमाम पदाधिकारियों ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर विधायक पुत्र के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

यह भी पढ़ेंः 10000 में करते थे एक यूनिट खून का सौदा, 128 यूनिट ब्लड के साथ दर्जनभर तस्कर गिरफ्तार

भाजपा नेता की हत्या कायह प्रकरण सिगरा थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर कालोनी का है। बताया जाता है कि भाजपा नेता पशुपतिनाथ सिंह के आवास के समीप ही देशी और अंग्रेजी शराब की दुकान है। बुधवार की रात कुछ लड़के वहां पर शराब पीकर हुड़दंग कर रहे थे। हो-हल्ला और गाली-गलौच करते हुए शराबी युवक भाजपा नेता के दरवाजे तक पहुंच गए। इस पर पशुपतिनाथ सिंह ने दरवाजे से हटने की बात कही। इससे नाराज शराबियों की गैंग ने भाजपा नेता पर ही हमला बोल दिया। पिता पशुपति नाथ को पिटता देख बेटा राजन सिंह बीचबचाव में आगे आया तो हमलावरों ने उसे भी नहीं छोड़ा।

यह भी पढ़ेंः 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भाजपा नेता के द्वारा टोकने के कुछ ही देर में वहां दो दर्जन लोग पहुंच गए थे, लेकिन मौके पर तमाम मोहल्लेवासी थे, इसके बाद हमलावर लौट गए और फिर 40-50 से अधिक युवकों के साथ दोबारा आए। इसके बाद पिता-पुत्र पर लाठी-डंडा, हाकी आदि से हमला किया गया। इस हमले में गंभीर चोट लगने से पशुपति नाथ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा राजन सिंह लहूलुहान होगया। इसके बाद हमलावर भाग निकले। वारदात की सूचना पर सिगरा थाने की पुलिस ने घायल राजन सिंह को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।

दूसरी तरफ वारदात की खबर लगते ही कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, राजेश त्रिवेदी समेत तमाम समर्थक ट्रामासेंटर बीएचयू पहुंच गए। दूसरी तरफ पुलिसकमिश्नर ए सतीश गणेश ने घटनास्थल का मुआयना कर स्थानीय लोगों से पूछताछ की। घटनास्थल से फील्ड यूनिट ने साक्ष्य एकत्र किया। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button