पूर्वांचल

अतिक्रमणमुक्त अभियानः स्ट्रीट वेंडर्स को उपलब्ध कराया जाएगा स्थान

जिला प्रशासन व पुलिस अफसरों ने खमरिया व घोसिया में दुकानदारों से की मुलाकात

भदोही (राजेश मिश्र). कस्बाई बाजारों में लगने वाली जाम की समस्या को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन ने स्ट्रीट वेंडर व स्थायी दुकानदारों से संवाद शुरू कर दिया है। यह कार्यवाही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हालिया बयान के बाद की जा रही है, जिसमें योगी ने कहा था कि जाम और दुर्घटना का कारण बनने वाले सभी बिंदुओं पर अविलंब कार्यवाही की जाएगी। इसमें योगी आदित्यनाथ ने बाजारों में अवैध रूप से चलाए जाने वाले टैक्सी स्टैंड भी शामिल हैं।

बहरहाल, उक्त के संबंध में जिला प्रशासन व भदोही पुलिस द्वारा दुकानदारों व स्ट्रीट वेंडर्स से समन्वय बनाना शुरू कर दिया गया है। रविवार को अधिकारियों कीटीम ने नगर पंचायत खमरिया और नगर पंचायत घोसिया के बाजारों का भ्रमण किया और यहां लगने वाले जाम की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद स्थानीय स्थायी व्यापारियों से बातचीत की। अधिकारियों ने कहा कि जाम की समस्या से सभी जूझते हैं। यह किसी के लिए भी फायदेमंद नहीं है। सड़क पर ज्यादा भीड़भाड़ या जाम होने पर ग्राहक भी ऐसी बाजारों से कन्नी काटने लगते हैं, इसके लिए सभी ऐसा प्रयास करें कि आवागमन केलिए सडकें खाली रहें।

 CMO ने किया पीएचसी गिर्द बड़ागांव का निरीक्षण, घास कटवाने का निर्देश
24 घंटे बाद मिले शव, जिगर के टुकड़ों को निर्जीव देख बिलख पड़े परिजन
नशे में धुत बाइक सवार युवकों ने वृद्धा को मारी टक्कर, खुद भी पहुंचे अस्पताल
ट्रक में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कर रहे थे पशुओं की तस्करी, 25 मवेशी बरामद

जिला प्रशासन, पुलिस के साथ ही बैठक में नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी भी शामिल हुए। सभी ने अपनी समस्या बताई, जिसके सम्यक हल निकाले जाने पर सहमति बनाई गई। इस मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष, दुकानदारों, स्ट्रीट वेंडर्स से वार्ता की जाएगी और स्ट्रीट वेंडर्स को रोजी-रोजगार के लिए वैकल्पिक स्थान मुहैया कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button