UP इंटरनेशनल ट्रेड शो में दिखेगी भदोही की कालीन, नये उद्यमियों को तरजीह
भदोही. इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट ग्रेटर नोएडा में आयोजित हो रहे UP इंटरनेशनल ट्रेड शो में भदोही की कालीन भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगी। यह ट्रेड शो 21 से 25 सितंबर, 2023 को आयोजित होगा। इसे लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। ट्रेड शो में प्रतिभाग करने के लिए कालीन व्यापारी काफी उत्साहित दिख रहे हैं।
UP इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) में जिले के नये व महिला उद्यमियों को अनुदान पर स्टाल उपलब्ध कराया जाएगा। स्टाल आवंटन के लिए पहले आवेदन करने वालों को प्राथमिकता के आधार पर वरीयता दी जाएगी।
B.Ed Exam: 12 सेंटर्स पर 4883 बच्चों ने दी परीक्षा, आठ फीसद परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर |
NEET: ग्रामीणांचल के बच्चों को नीट में मिली सफलता तो खिले चेहरे |
उपायुक्त (उद्योग) ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 21-25 सितंबर, 2023 तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) का आयोजन इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट (ग्रेटर नोएडा) में किया जा रहा है। इस ट्रेड फेयर में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े उद्यमी अपने उत्पाद के साथ भाग लेंगे।
UP International Trade Show में नये उद्यमियों विशेषकर महिला उद्यमियों को अनुदान पर स्टाल उपलब्ध कराया जाएगा। इच्छुक उद्यमी अपना प्रार्थना पत्र जिला उद्योग प्रोत्साहन अथवा उद्यमिता विकास केंद्र भदोही में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में संपर्क कर सकते हैं।
एक ही परिवार के छह लोग जिंदा जले, मृतकों में पांच बच्चे शामिल |
भदोही में फिर धरे गए पशु तस्कर, दो वाहनों से 15 मवेशी बरामद |