पूर्वांचल

नाइट्रोजन गैस भरते समय फटा सिलेंडर, युवक की मौत

भदोही. गुरुवार को दोपहर नाइट्रोजन से भरा सिलेंडर फटने (Cylinder explodes) से एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा भदोही थाना क्षेत्र के लिप्पन चौराहे पर स्थित फायर फाइटिंग की एक दुकान में हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करने के उपरांत शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक लिप्पन चौराहे पर फायर फाइटिंग के उपकरणों के संबंधित एक दुकान है। उक्त दुकान पर आग बुझाने वाले सिलेंडर्स में गैस रिफिल की जाती है। गुरुवार को उस दुकान पर एक सिलेंडर में नाइट्रोजन गैस भरी जारही थी। गैस भरने के दौरान ही सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। जोरदार आवाज के साथ लिप्पन चौराहे पर हड़कंप मच गया। जब तक लोगों को माजरा समझ में आता, दुकान में कार्य करने वाला शेरू (24) पुत्र असगर अली (निवासी जलालपुर, भदोही) सिलेंडर की चपेट में आकर काल कवलित हो चुका था।

सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण कर शेरू के शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा। भदोही पुलिस के मुताबिक जलालपुर निवासी शेरू पिछले छह साल से उक्त दुकान पर कार्य कर रहा था। मामले में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। Bhadohi Police ने बताया कि हादसे के बाद मामले की छानबीन की गई, जिसमें पता चला कि दुकान मालिक शमशेर खान द्वारा वर्ष 2002 में श्रम विभाग से दुकान का पंजीकरण करवाया गया था, लेकिन वर्ष 2009 के बाद नवीनीकरण नहीं करवाया गया।

 खुद को गोली मार रची साजिश, पुलिस ने सारे किए-कराए पर फेरा पानी
माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मालिक ने लूटी आबरू, औराई बस स्टैंड से गिरफ्तार
NH पर भीषण सड़क हादसे में तीन की मौतः तीन घंटे तक फंसा रहा शव
प्रतापगढ़ में महिला ने तीन बच्चों संग कुएं में लगाई छलांग, फायर ब्रिगेड ने निकाला सभी का शव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button