TATA के नाम पर नकली नमक बेच रहे दुकानदार, चार नामजद
चौरी/भदोही (अनंत गुप्ता). चौरी थाना क्षेत्र के गिरिया बाजार में बुधवार को चार किराना दुकानदारों के खिलाफ नकली नमक बेचने के आरोप में टाटा के मार्केटिंग अधिकारी के द्वारा स्थानीय थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
Read Also: जनसंख्या असंतुलन देश के लिए बड़ा खतराः दत्तात्रेय होसबोले
Read Also: शैक्षिक ज्ञान परखने को बच्चों के साथ टाट-पट्टी पर बैठे बीएसए
जानकारी के अनुसार गिरिया बाजार में आधा दर्जन दुकानदारों के द्वारा इन दिनों नकली नमक बेचने का धंधा जोरों पर किया जा रहा था। सूचना पाकर मौके पर मार्केटिंग अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर कई किराना की दुकानों में जांच पड़ताल की। जांचोपरांत चार दुकानदारों के यहां से 10 बोरी नकली टाटा नमक पाया गया। मार्केटिंग अधिकारी ने उक्त चारों दुकानदारों के खिलाफ धारा 63 कापी राइट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
Read Also: रेस्टोरेंट में दिनदहाड़े चाकू से गोदकर युवक की हत्या