पुलिस को अपना मित्र समझें और निसंकोच शिकायत करेः थाना प्रभारी
भदोही (विष्णु दुबे). पुलिस को अभी अपना मित्र समझें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर, संकट की स्थिति में तत्काल 112 पर फोन करें या फिर सीयूजी नंबर डायल करें। यह अपील की है औराई के थाना प्रभारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने।
आम जनता के बीच पुलिस की छवि को सकारात्मक रूप में प्रस्तुत करने के लिए प्रयासरत थाना प्रभारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने तीन माह पहले ही औराई में कार्यभार संभाला था। प्रभारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि औराई थाने के दरवाजे आम जनता के लिए 24 घंटे खुले रहते हैं। दिन हो या रात, शिकायत मिलने के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचती है।
यूपी-112 की टीम का 18 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू |
मेधावियों को निशुल्क कोचिंग प्रदान कराना ही अभ्युदय योजना का उद्देश्यः सीडीओ |
इसके अलावा थाना परिसर में भी नियमित जनसुनवाई की जाती है। कोतवाली प्रभारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनता की सेवा करना हमारा कर्तव्य है। हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। जिससे आम जन मानस में शांति व्यवस्था कायम रहे। उन्होंने आम जनता का आह्वान किया कि पुलिस से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो तो निसंकोच शिकायत करें, अपनी बात बताएं। पुलिस उस पर तत्काल कार्यवाही करेगी। भीषण गर्मी के इस सीजन में थाने में फरियादियों के बैठने, पेयजलआदि का भी इंतजाम किया गया है।
औराई पुलिस ने 25 हजार के इनामिया गैंगस्टर को दबोचा |
जालसाज को ट्रांजिट रिमांड पर भीलवाड़ा ले गई भदोही पुलिस |
एक इंस्पेक्टर और आठ दरोगाओं को मिली तैनाती, 17 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल |