पूर्वांचल

सरिता ने जीती फर्राटा रेस, खेलकूद में कंपोजिट विद्यालय चितईपुर और चहरपुर का जलवा

न्याय पंचायत कठौता के चक मानधाता स्टेडियम में न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). खेलकूद को बढ़ावा देने और ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से न्याय पंचायत कठौताके चक मानधाता स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में खो-खो में कंपोजिट विद्यालय चहरपुर और कबड्डी में कंपोजिट विद्यालय चहरपुर को सफलता मिली।

100 मीटर फर्राटा रेस के जूनियर वर्ग, बालिका में सरिता पाल ने बाजी मारी। इसी तरह 200 मीटर रेस में रंजना को सफलता हासिल हुई। न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बीईओ ज्ञानपुर आशीष मिश्र व रवींद्र कुमार पांडेय ने संयुक्तरूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

धारदार हथियार से युवक की हत्या, दोस्त ने भागकर बचाई जान
गजेटियर के लिए समिति गठित, 11 अध्याय में समाहित होगा भदोही का इतिहास-भूगोल

बीईओ आशीष मिश्र ने कहा, व्यक्ति के संपूर्ण विकास के लिए खेलकूद का महत्वपूर्ण स्थान है। बच्चों को शुरू से ही पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का बराबर मौका मिलना चाहिए। प्रतियोगिता में शामिल बच्चों की तारीफ करते हुए कहा, यही बच्चे आने वाले दिनों में अपने स्कूल का नाम रोशन करेंगे। रवींद्र पांडेय ने विभाग द्वारा आयोजित खेलों की परंपरा को जरूरी बताते हुए जीत की चिंता किए बगैर प्रतिभाग करने की सीख दी।

अंत में प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। विजेता छात्र-छात्राओं को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में हरिश्चंद्र पाठक, सुशील कुमार, मुकेश सिंह, रामचंद्र, ओमप्रकाश चौबे, मोहम्मद इसहाक, संजय पाठक, विमलकांत यादव, अरविंद पाल, सियाराम पाल, नागेंद्र पाल, मनोज कुमार, उमाशंकर केसरवानी, शकुंतला, अनीता, सूफिया, निखतआदि मौजूद रहीं। संचालन योगेश कुमार पांडेय ने किया।

जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताः 800 मीटर दौड़ में सागर, विनय, कविता, खुशी को प्रथम स्थान
 सोते हुए लोगों पर बरसाए गए थे राकेट, अब गाजा पट्टी बना इमारतों का कब्रिस्तान

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button