भदोही (संजय सिंह). केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय औराई में प्राचार्या डा. आकांक्षा त्रिपाठी के सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई। समारोह में महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका सृजन का विमोचन मुख्य अतिथि, अवकाश प्राप्त पूर्व प्राचार्या प्रोफेसर सविता भारद्वाज व महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक व कर्मचारीगण की उपस्थिति में किया गया।
प्राचार्या प्रोफेसर डा. आकांक्षा त्रिपाठी को विदाई समारोह में स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सह-समारोहिका डा. सुचिता वर्मा ने अभिनंदन पत्र प्रस्तुत किया।
ज्ञात हो कि प्रोफेसर आकांक्षा त्रिपाठी इसी महाविद्यालय में 16 वर्षों से कार्यरत थीं। इस बीच वह कुल छह बार प्रभारी प्राचार्या के रूप में महाविद्यालय में रहीं। प्रोफेसर त्रिपाठी का संपूर्ण सेवाकाल लगभग 30 वर्षों का रहा। उन्होंने अपने अध्यापन सेवा की शुरुआत राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहपुर से प्रारंभ की थी। इसके बाद राजकीय महिला महाविद्यालय डीएलडब्लू एवं इस महाविद्यालय में अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण की।
उनकी उपलब्धियों में महाविद्यालय को नैक से एक्रेडिटेड कराना, रेंजर्स जननदीय समागम का सफल आयोजन, विश्वविद्यालयीय अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन शामिल है।
विदाई समारोह में प्राचार्या प्रोफेसर डा. आकांक्षा त्रिपाठी ने महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को उनके द्वारा प्रदान किए गए सहयोग के प्रति धन्यवाद दिया एवं उन्हें इसी तरह लगन एवं मेहनत से काम करने की अपील की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर रीना सिंह, प्रोफेसर आराधना वर्मा, प्रोफेसर विनोद कुमार मिश्र, प्रोफेसर लक्ष्मी यादव, प्रोफेसर रमोद कुमार मौर्य, डा. प्रकाशचंद्र गुप्त, डा सुचिता वर्मा, डा. ज्योत्सना जायसवाल, मोहम्मद आकिफ तौफीक, डा. प्रज्ञा वर्मा, डा. सोहन कुमार यादव, डा. प्रवीण राय, डा. जयकुमार, डा. अनुज कुमार सिंह, डा. अमरनाथ जैन, डा. प्रभात कुमार पांडेय, डा. योगेंद्र लाल वर्मा, डा. श्वेता त्रिपाठी एवं वरिष्ठ लिपिक प्रवीण कुमार दुबे, प्रवीण शुक्ल, महेंद्र कुमार, राजन, राजकुमारी एवं छात्राएं सोनम दुबे, सोनाली, शालू दूबे आदि उपस्थित रहीं।