पूर्वांचल

चटख धूप में खुद के साथ पशु-पक्षियों पर भी दया दिखाएं, हेल्पलाइन 1070 की मदद लें

लखनऊ (the live ink desk). वैसे तो इन दिनों मौसम का मिजाज कुछ समझ में नहीं आ रहा है। फिर भी बीते सप्ताहभर से चटख धूप लगातार चेतावनी दे रही है। पेड़ की छांव में भी सुकून नहीं मिल रहा है। दिनोंदिन बढ़ते तापमान से आम इंसान से लेकर पशु-पक्षी भी बेहाल हैं।

राहत आयुक्त प्रभु एन सिंह ने बताया कि गर्महवाओं के प्रकोप से बचाने के लिए खुद का ध्यान रखें। इस दौरान प्रदेशवासी अपने आसपास के पशु-पक्षियों पर भी दया दिखाएं। राहत आयुक्त ने अपील की है कि घर के आंगन में दीवारों पर पक्षियों के ले मिट्टी के कटोरे में पानी रखें। सुबह-शाम उसमें पानी डालें। खाने के लिए दाना भी रखें।

घर के बाहर या दरवाजे के आसपास पानी सेभरा टब या बाल्टी रख सकते हैं। यदि खेती-किसानी में पशुओं की मदद ली जा रही हैतो उनके सुस्ताने के लिए छायादार पेड़ तलाशें। इसके साथ ही राहत आयुक्त कार्यालय की हेल्प लाइन 1070 पर मदद मांग सकते हैं या फिर +91-9454441036 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

भोपाल गैस त्रासदी तो याद ही होगी, इसलिए इन बातों का विशेष रूप से रखें ध्यान
URC Portal पर 500 उद्यमियों ने करवाया पंजीकरण, 15 जून तक मिलेगा मौका

राहत आयुक्त ने बताया कि जिस तरह का मौसम इन दिनों चल रहा है, उसमें खुद का ध्यान रखना भी बेहत जरूरी है। यदि किसी को लू लग जाए तो बाहर न निकलें। संथेटिक, मोटे कपड़ों का प्रयोग न करें। सिर ढकने के लिए टोपी या सूती कपड़े का प्रयोग करें। दिन के समय घर की खिड़कियां न खोलें, ताकि गर्म हवा अंदर न आने पाए।

बचाव के रूप में घर को ठंडा रखें। बाहर जाते समय सिर ढककर निकलें। दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक शारीरिक गतिविधियों से बचें। बीच-बीच में प्राकृतिक रूप से ठंडा पानी, छाछ, ग्लूकोज-पानी, गन्ने का रस, नींबू की शिकंजी का प्रयोग करते रहें और स्थिति अधिक बिगड़ती प्रतीत हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें।

 हिंदू से अच्छा कोई दोस्त और भारत से अच्छा कोई देश नहीः शहनवाज हुसैन
 शास्त्री ब्रिज की रेलिंग से लटका मिला शव, नहीं हो पाई पहचान

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button