पूर्वांचल

पुरा छात्र की मदद से स्मार्ट हुआ प्राथमिक विद्यालय बदलीपुर

जिपं अध्यक्ष ने प्राइमरी में स्मार्ट क्लास का किया शुभारंभ

भदोही (राजकुमार सरोज). विकास खंड सुरियावां के प्राथमिक विद्यालय बदलीपुर में सामुदायिक सहयोग से स्मार्ट कक्षा कक्ष का उद्घाटन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध तिवारी, बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह, ग्राम प्रधान, बीईओ सुमन केसरवानी ने संयुक्त रूप से स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा, शिक्षा के लिए किया जाने वाला दान सर्वोत्तम होता है। शिक्षा और शैक्षिक संसाधनों के विकास के लिए सभी लोग आगे आएं। बीएसए ने दानदाता डा. श्यामधर मिश्र के प्रयासों की की प्रशंसा करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए शिक्षा में तकनीक की महत्ता से सभी को अवगत कराया। बीईओ द्वारा विद्यालय परिवार की प्रशंसा और सराहना करते हुए कहा कि सभी को विद्यालय परिवार से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

Also Read: झलवा में कुर्क हुई 3.25 करोड़ रुपये की तीन मंजिला बिल्डिंग

बीईओ ने बताया कि छात्रों को नवीन तकनीकी शिक्षा देने के लिए डा. श्यामधर मिश्र ने विद्यालय को 43 इंच की स्मार्ट टीवी एवं इन्वर्टर बैट्री भेंट की गई है। डा. श्यामधर मिश्र, अंबेडकर नगर में राजकीय चिकित्सक हैं। वह इसी विद्यालय के पुरा छात्र रहे हैं। इस कार्यक्रम में उन्होंने वादा किया कि वह शीघ्र ही छात्रों के बैठने के लिए डेस्क-बेंच भी उपलब्ध कराएंगे। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। अंत में संचालक एसआरजी विनय पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुभाष पाल, वंशराज मौर्य, कृष्णकांत, आशीष उपाध्याय, दीनानाथ यादव, बिंदु देवी, आदर्श शिक्षक डा. ओम प्रकाश मिश्र आदि उपस्थित रहे।

Also Read: मेडिकल प्रोफेशन में मानवता को दें प्राथमिकताः कमिश्नर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button